आतिशी पर क्यों भड़क गए आकाश आनंद? 'धोखेबाज' तक बता दिया

UP Politics: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना पद संभाला. जब उन्होंने सीएम की कुर्सी ली, तो उन्होंने एक खाली कुर्सी को अरविंद केजरीवाल की कुर्सी बताया और कहा कि यह कुर्सी उनका इंतजार कर रही है. इस पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

JBT Desk
JBT Desk

UP Politics: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना पद संभाला. जब उन्होंने सीएम की कुर्सी ली, तो उन्होंने एक खाली कुर्सी को अरविंद केजरीवाल की कुर्सी बताया और कहा कि यह कुर्सी उनका इंतजार कर रही है. इस पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

आकाश आनंद ने आतिशी के इस कदम को संविधान का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि जब आतिशी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के पास खड़ाऊं रखकर शासन की बात की, तो यह धोखा है. इससे यह दिखता है कि वह अरविंद केजरीवाल को संविधान से ऊपर रख रही हैं.

आतिशी पर भड़क गए आकाश आनंद 

आकाश आनंद ने लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाकर और अरविंद केजरीवाल का खड़ाऊं रखकर आतिशी दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर रही हैं. उनकी आस्था केजरीवाल के प्रति ज्यादा नजर आ रही है, ना कि संविधान के प्रति. इससे पद की गोपनीयता प्रभावित होगी.

आम आदमी पार्टी ने आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना

आतिशी ने कहा कि उन्होंने कुर्सी के साथ एक कुर्सी खाली रखी है, जैसे राम के वनवास के बाद भरत ने खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला था. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद 17 तारीख को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना. उन्होंने कहा कि वे आगामी चुनाव तक ही सीएम रहेंगी और फिर से केजरीवाल सीएम बनेंगे.

calender
24 September 2024, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो