दौसा में राहुल गांधी के सामने क्यों लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में शुक्रवार को 13वां दिन है। यात्रा दौसा से गुजर रही है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है। वहीं राजस्थान के दौसा में यात्रा के दौरान सचिन पायलट के समर्थकों ने राहुल गांधी की मौजूदगी में सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आपसी खींचतान बनी रहती है। सचिन के पिता राजेश पायलट दौसा से लोकसभा सदस्य रह भी चुके हैं।माना जा रहा है कि दौसा में राहुल के सामने सचिन पायलट ने शक्तिप्रदर्शन किया।

जब सचिन पायलट जिंदाबाद और आई लव यू सचिन के नारे लग रहे थे तो पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर वहां पहुंचे और उन्होंने वहां के कार्यकर्ताओं को समझाया कि वे भारत जोड़ो यात्रा में सचिन पायलट के समर्थन में इतने नारे ना लगाएं। इंद्राज गुर्जर ने कहा कि भारत और यात्रा में पायलट के नारे लगाने से पायलट को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कृपया आप शांत रहें। इंद्राज गुर्जर की समझाइश के बाद कार्यकर्ता माने और माहौल शांत हुआ।

दौसा पायलट परिवार का गढ़ माना जाता है-

कहा जाता है कि यह पूरा दौसा जिला पायलट परिवार का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेश पायलट यहां के सबसे लोकप्रिय नेता रहे हैं। हालांकि अब सचिन पायलट या परिवार का कोई व्यक्ति यहां से चुनाव नहीं लड़ता। लेकिन पायलट यहां आते-जाते रहते हैं। दौसा में सचिन पायलट की राजनीतिक पकड़ भी मजबूत मानी जाती है।

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में कांग्रेस के नए ऑफिस में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। वहीं आज राजस्थान में कांग्रेस की ओर से लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। 

calender
16 December 2022, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो