पत्नी ने हैवानियत की सारी हदें की पार, पति के अंगों को सिगरेट से जलाया

Uttar Pradesh: पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पति का आरोप है कि वह काफी वक्त से पत्नी की इस प्रताड़ना को झेल रहा था.

JBT Desk
JBT Desk

Uttar Pradesh: यूपी के बिजनौर से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पत्नी अपने पति को सिगरेट से जलाती नजर आ रही है. वह अपने पति के हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वह अपने पति के सीने पर बैठकर उसका गला दबाने की भी कोशिश कर रही थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पति का आरोप है कि वह काफी वक्त से पत्नी की इस प्रताड़ना को झेल रहा था. 

पति ने किए कई खुलासे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पति को बांधकर सिगरेट से जलाने के मामले में अब महिला के पति ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पति मनान जैदी ने बताया कि उन्होंने लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ दिन बाद उसकी पत्नी मेहर जहां का रवैया बदलने लगा. बीयर, बिरयानी और ड्रग्स ने उसे हिंसक बना दिया और जब उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उसने उसे जुल्म करने शुरू कर दिए. 

फंसा देने की देती थी धमकी

हैरान कर देने वाली बात ये है कि दोनों ने लव मैरिज की थी, अपनी शादी के लिए दुनिया से लड़े, पंचायत हुई इसके बाद कहीं जाकर दोनों की शादी हो पाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पति ने बताया कि शादी के बाद से ही मेहर का रवैया कुछ बदलने लगा था, धीरे धीरे वो नशे की आदी हो गई, जब उसको नशा करने के लिए पैसे नहीं मिलते थे तो वे उसके साथ मार पीट करती थी. साथ ही उसको झूंठे केस में फंसाने की भी धमकी देती थी. 

हाथ पैर बांध शरीर को सिगरेट से जलाया

अब पति की शिकायत पर स्योहारा पुलिस ने मेहर जहां को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पति मनन जैदी का इल्जाम है कि मेहर ने पहले उन्हें नशीला पदार्थ दिया और फिर उनके हाथ-पैर बांध दिए और जलती सिगरेट से उनके शरीर के अंगों को जला दिया. 

आवाज क्यों नहीं उठाई?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर इतने दिनों से पत्नी के जुल्म वो क्यों सहन कर रहा था. पूरे मामले को देखा जाए तो इसके दो कारण हो सकते हैं. जिसपमें पहला पत्नी उसको किसी झूंठे केस में फंसा सकती है, उनको इस डर ने चुप रखा.

दूसरा उनका प्रेम विवाह, क्योंकि समाज में आज भी प्रेम विवाह को अलग नजर से देखा जाता है, घर परिवार का इन मामलों में मानना होता है कि बाद में कोई दिकक्त हुई तो हम इसमें शामिल नहीं थे तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. कई बार इसी डर से लोग अपने सात हो रहे जुल्म को बता नहीं पाते हैं. बाकी के खुलासे आगे की जांच पूरी होने के बाद ही होंगे. 

calender
07 May 2024, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो