पत्नी को हुआ गांव के युवक से प्यार, पति ने प्रेमी से ही करा दी शादी

बबलू और राधिका की शादी 2017 में हुई. उनके दो बच्चे हैं. बबलू अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. इस बीच बबलू की पत्नी राधिका का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. बबलू के परिवार को राधिका और उसके प्रेमी के संबंधों का पता चला तो यह जानकारी बबलू को दी गई. जब राधिका ने बबलू के साथ रहने से इनकार कर दिया तो उसने कुछ गलत कदम उठाने की बजाय पत्नी का शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. बबलू नाम के व्यक्ति को जब पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो पहले उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन जब वह नहीं मानी तो बबलू ने उसकी शादी प्रेमी से कराने का फैसला किया. यह विषय इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. बबलू के दो बच्चे हैं. उसने बच्चों को अपने पास रख लिया है. 

2017 में हुई राधिका और बबलू की शादी

बबलू और राधिका की शादी 2017 में हुई. उनके दो बच्चे हैं. बबलू अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. इस बीच बबलू की पत्नी राधिका का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.  यह रिश्ता लंबे समय तक चलता रहा. बाद में बबलू के परिवार को राधिका और उसके प्रेमी के संबंधों का पता चला तो यह जानकारी बबलू को दी गई.

कोर्ट में कराई शादी

इसके बाद बबलू ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह ऐसा करने में असमर्थ रहा तो उसने गांव वालों को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में बता दिया. जब राधिका ने बबलू के साथ रहने से इनकार कर दिया तो उसने कुछ गलत कदम उठाने की बजाय पत्नी का शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला किया. वह पहले अदालत गया और अपनी पत्नी तथा उसके प्रेमी का विवाह सम्पन्न कराया, फिर उन्हें मंदिर ले गया, जहां उन्होंने एक-दूसरे को माला पहनाई और विवाह की शपथ ली.

इसके बाद उस व्यक्ति ने राधिका से अनुरोध किया कि वह अपने दोनों बच्चों को अपने पास रखना चाहता है. तथा अपने प्रेमी से विवाह करने के बाद राधिका ने यह मांग मान ली.

calender
27 March 2025, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो