'शादी के चार दिन बाद पति का खून, पत्नी बोली- 'मुझे अपने प्यार के लिए ये करना पड़ा!'
गुजरात में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर ऐसा खेल रचा, जिसने हर किसी को चौंका दिया. शादी के सिर्फ चार दिन बाद पति का अपहरण और गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मामला सामने आते ही पुलिस की पूछताछ में साजिश का पूरा सच खुला. दुल्हन ने जो वजह बताई, वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे! पूरा मामला जानने के लिए खबर पढ़ें।
Crime News: गुजरात के गांधीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के सिर्फ चार दिन बाद एक नवविवाहिता ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. प्यार, साजिश और धोखे की इस कहानी ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से चार दिन पहले हुई थी. शादी के बाद पायल अपने माता-पिता के घर गई थी. शनिवार को भाविक उसे लेने पहुंचा, लेकिन उसके लौटने का इंतजार करते परिवार को एक खौफनाक सच का सामना करना पड़ा.
अपहरण से हत्या तक
भाविक जब पायल के घर जा रहा था, तो रास्ते में तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक एसयूवी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और उसे गाड़ी से खींच लिया. जब पायल के परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की, तो सड़क पर भाविक का टूटा हुआ स्कूटर मिला. पुलिस ने जब पायल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया. पायल ने कबूल किया कि उसने अपने चचेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची थी.
प्लानिंग और हत्या की कहानी
पायल ने कल्पेश को भाविक की लोकेशन दी, जिससे उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भाविक को किडनैप किया. एसयूवी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को नर्मदा नहर में फेंक दिया गया.
प्यार की खतरनाक कीमत
पायल ने पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करा दी. शादी के बाद उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया. पुलिस ने पायल, कल्पेश और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर हत्या, अपहरण और साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह मामला दिखाता है कि भावनाओं में बहकर लिए गए गलत फैसले कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. पायल का यह कदम उसकी और कई लोगों की जिंदगी तबाह कर गया. अब सवाल यह उठता है कि आखिर प्यार की इतनी बड़ी कीमत कोई क्यों चुकाता है?