हाई हील की शौकीन पत्नी, चलने के दौरान लड़खड़ाई और लग गई चोट...पति ने रोका तो तलाक तक आ गई बात
आगरा के रहने वाले एक जोड़े ने 2024 में शादी की, अब पत्नी को शौक था हाई हील्स वाले सैंडल पहनने का, लिहाजा उसने अपने पति से हाई हील्स सैंडल्स की मांग कर दी. पति ने सैंडल दिलाए भी लेकिन फिर भी मामला तलाक तक आ पहुंचा. दरअसल हुआ यूं कि पत्नी एक बार हाई हील्स पहनने की वजह से गिर पड़ी थी जिसके बाद उसे काफी चोट भी आई थी.

यूपी के आगरा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ऊंची एड़ी (हाई हील) वाली सैंडल ना दिलाने पर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई. विवाद इतना बढ़ा कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार आगरा निवासी युवक-युवती का विवाह 2024 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. अब दोनों के विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है.
हाई हील्स सैंडल से तलाक तक पहुंचा मामला!
आगरा के रहने वाले एक जोड़े ने 2024 में शादी की, अब पत्नी को शौक था हाई हील्स वाले सैंडल पहनने का, लिहाजा उसने अपने पति से हाई हील्स सैंडल्स की मांग कर दी. पति ने सैंडल दिलाए भी लेकिन फिर भी मामला तलाक तक आ पहुंचा. दरअसल हुआ यूं कि पत्नी एक बार हाई हील्स पहनने की वजह से गिर पड़ी थी जिसके बाद उसे काफी चोट भी आई थी. तब से पति अपनी पत्नी को हाई हील्स पहनाने के खिलाफ था.
शौक बड़ी चीज है
कुछ समय बाद पत्नी ने फिर से हाई हील की सैंडल की मांग की, लेकिन इस बार पति ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई. बीते महीने विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. गुस्से में पत्नी मायके चली गई और एक महीने से वहीं रह रही है.
मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इसे परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. पत्नी का कहना है कि मैं लगातार ऊंचे सैंडल की डिमांड करती हूं, पति कहते हैं कि जब पेमेंट मिलेगा तब दिलाऊंगा. पिछले 8 महीने से इनका यही चल रहा है मुझे कोई सैंडल नहीं दिलाई गई है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी अब एक दूसरे से तलाक मांग रहे हैं.
दोनों के बीच इस बात को लेकर हुआ समझौता
आगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार काउंसलिंग के बाद दोनों को समझा दिया गया है. दोनों आपसी सहमति से राजीनामा करा दिया गया है. फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है, लेकिन यह अनोखा विवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.