अवध ओझा नहीं लड़ पाएंगे चुनाव अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पटपड़गंज से आप उम्मीदवार अवध ओझा की वोटर आईडी नहीं बन सकी है. अगर समय से उनका वोटर कार्ड नहीं बना तो वो नामांकन नहीं कर पाएंगे.

calender

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव धांधली और बेईमानी से लड़ना चाहती है. 

केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा, जो पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं, ने दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उनका कार्ड नहीं बना है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग चाहती है कि अवध ओझा चुनाव नहीं लड़ सकें.

केजरीवाल ने आरोप लगाया

केजरीवाल ने आगे बताया कि अवध ओझा का वोटर आईडी कार्ड पहले ग्रेटर नोएडा में था. 26 दिसंबर को उन्होंने दिल्ली का वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया और 7 जनवरी को ट्रांसफर के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है. चुनाव आयोग ने पहले 7 जनवरी तक वोटर कार्ड बनाने की आखिरी तारीख तय की थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर 6 जनवरी कर दिया. केजरीवाल ने इसे चुनाव नियमों के खिलाफ बताया और सवाल किया कि क्या ये लोग अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं?

केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए

इसके अलावा, केजरीवाल ने जाट आरक्षण मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने बताया कि 2015 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने जाट समाज को ओबीसी सूची में शामिल करने की बात कही थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है. केजरीवाल ने पूछा कि जाट समाज को ओबीसी की सूची में कब डाला जाएगा. First Updated : Monday, 13 January 2025