वक्फ के नाम पर कब्जे वाली जमीनें वापस लेंगे योगी? जानिए आगे का प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वक्फ पर नए कानून के लागू होते ही अवैध रूप से कब्जाई गई जमीनों को वापस लिया जाएगा. सीएम योगी ने यह भी बताया कि इन भूमि पर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर अपने अगले कदमों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जा कर ली गई थी, जो कुछ लोगों के लिए लूट का जरिया बन गई थी. अब, इस पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाया जाएगा और इन जमीनों को वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर पाएगा और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने का कोई भी प्रयास नाकाम हो जाएगा. इन जमीनों का उपयोग अब विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए किया जाएगा.

साढ़े छह सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने यह बातें नौतनवा ब्लॉक के रतनपुर में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का उद्घाटन करने के बाद कही. इस अवसर पर उन्होंने पिछली सरकारों पर भी हमला किया और कहा कि लंबे समय तक राज्य की सत्ता संभालने वाली सरकारों को अपनी जेब भरने से फुर्सत नहीं थी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान साढ़े छह सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगले तीन सालों में उत्तर प्रदेश से गरीबी समाप्त कर दी जाएगी और राज्य को "शून्य गरीबी" के लक्ष्य के साथ देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारें केवल माफियाओं को बढ़ावा देती थीं, जबकि हमारी सरकार ने "एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज" की नीति अपनाई है.

महाराजगंज अब एक पिछड़ा जिला नहीं

सीएम योगी ने यह भी बताया कि महाराजगंज अब एक पिछड़ा जिला नहीं रह गया है और उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आ चुका है. बीमारू शब्द का इस्तेमाल 1980 के दशक में आशीष बोस ने किया था, जो कुछ गरीब राज्यों के नामों के पहले अक्षरों से बना था.

calender
05 April 2025, 04:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag