2024 में भी लड़ेंगे अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव- राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा को एक बार फिर झूठी पार्टी बताते हुए उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि ओपी राजभर भाजपा के शीर्ष स्तर के संपर्क में हैं और जल्दी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा को एक बार फिर झूठी पार्टी बताते हुए उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि ओपी राजभर भाजपा के शीर्ष स्तर के संपर्क में हैं और जल्दी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
श्री राजभर ने कहा कि 2024की तैयारियां उन्होंने शुरू कर दी हैं जिसके अंतर्गत आगामी 28मार्च को गाजीपुर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार 25मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर रही है जिसमें वे शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह अपने कार्यक्रम को लेकर बेहद गंभीर हैं और इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि किन कारणों से उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार नहीं बन सकी। श्री राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ हैं और साथ रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी उनकी पुरानी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर भ्रम की स्थिति बना रही है लेकिन वे इससे आश्चर्यचकित नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बेहद झूठी पार्टी है जो झूठ का प्रचार कर लोगों को भ्रमित करने का अभियान चलाती रही है लेकिन वे पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ हैं और अखिलेश यादव के साथ मिलकर भविष्य की रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें ओपी राजभर और अमित शाह के बीच मुलाकात होते हुए दिखाई गई है। जिसके बाद ओपी राजभर ने इस तरह की सभी खबरों को खारिज करते हुए इनका जोरदार तरीके से खंडन किया है। बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2022 विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जीत के प्रतिशत में कमी आई है क्योंकि 2017 के चुनाव में पार्टी ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं इस बार 18 सीटों पर चुनाव लड़कर पार्टी के हिस्से में 6 सीटें आई हैं। बड़ी बात यह है कि राजभर अपने बेटे अरविंद को भी चुनाव जिताने में नाकाम रहे । फिलहाल देखा जा रहा है कि आगामी 28 मार्च को राजभर गाजीपुर में किस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं और उसका क्या प्रभाव नजर आता है।