बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा एनडीए?, जानें क्या बोले सीएम के बेटे निशांत कुमार

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एक बार फिर एनडीए में नेतृत्व को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में कहा कि बिहार में चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. फिर क्या था बवाल तो मचना तय था. जेडीयू ने भी पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी आलाकमान पहले ही यह कह चुका है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने विपक्ष के दावों का खंडन करते हुए मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनके पिता आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बने रहेंगे. पटना में मीडिया से बात करते हुए निशांत ने पुष्टि की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गठबंधन के भीतर नीतीश कुमार के नेतृत्व को दोहराया है.

पिता ही सीएम का चेहरा होंगे

निशांत ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे एनडीए के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएं, जिसमें मेरे पिता जी मुख्य भूमिका में हों." अमित शाह अंकल आए और उन्होंने साफ कहा कि मेरे पिता ही सीएम का चेहरा होंगे. सम्राट चौधरी जी ने भी पुष्टि की कि वे पिछले 15 सालों से मेरे पिता के साथ हैं और उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. विपक्ष के इस आरोप पर कि भाजपा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को बदल सकती है, निशांत ने कहा कि उन्हें सीएम क्यों नहीं बनाया जाएगा? अमित शाह ने कहा है, सम्राट जी ने कहा है, इसमें कोई सवाल ही नहीं है.

फिट हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़े सवालों पर निशांत ने जोरदार जवाब दिया कि वे 100% फिट और स्वस्थ हैं. जनता खुद देख सकती है. बिहार की जनता फैसला करेगी. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे पिता को 2010 से भी बड़ा जनादेश दें. नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य अटकलों का विषय रहा है, विपक्ष में कई आवाजें उनके स्वास्थ्य और उनके नेतृत्व के प्रति एनडीए की प्रतिबद्धता दोनों पर सवाल उठा रही हैं. हालांकि, निशांत कुमार के बयान संदेह को दूर करने और गठबंधन के भीतर एकता की पुष्टि करने के स्पष्ट प्रयास के रूप में सामने आए हैं.

राजनीति में एंट्री पर क्या बोले निशांत?

निशांत ने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से भी परहेज किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं तो वह मुस्कुरा दिए और चुप रहे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.'' उन्होंने जनता के फैसले पर भरोसा जताया और कहा कि बिहार के नागरिक समझदार और जागरूक हैं.

नीतीश के नेतृत्व में जीत का भरोसा

एनडीए की रणनीति की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि जब अमित शाह बिहार आए थे, तो उन्होंने साफ कहा था कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सम्राट चौधरी ने भी अपने पुराने संबंधों पर जोर देते हुए इसका समर्थन किया. हमें अपने पिता के नेतृत्व में जीत का भरोसा है. निशांत कुमार ने लगातार अपने पिता के लिए मजबूत समर्थन दिखाया है, और एक बार फिर नीतीश कुमार की बिहार का नेतृत्व जारी रखने की क्षमता में अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने मतदाताओं से 2025 में एनडीए को निर्णायक बहुमत देने का आग्रह करते हुए समापन किया, जैसा कि उन्होंने 2010 में किया था.

calender
15 April 2025, 05:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag