Maharashtra में Loudspeaker के मुद्दे से क्या राज ठाकरे अपनी राजनीति ‘लाउड’ कर पाएंगे?

आज देश भर में राज ठाकरे चर्चा में हैं. जो लोग उनसे अच्छी तरह परिचित नहीं हैं वे अब उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. विशेष तौर पर नई पीढ़ी के नौजवान सोशल मीडिया पर राज ठाकरे के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं.

आज देश भर में राज ठाकरे चर्चा में हैं. जो लोग उनसे अच्छी तरह परिचित नहीं हैं वे अब उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. विशेष तौर पर नई पीढ़ी के नौजवान सोशल मीडिया पर राज ठाकरे के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं. आइये देखते हैं कि राज ठाकरे हैं कौन. चौवन वर्षीय राज ठाकरे का पूरा नाम राज श्रीकांत ठाकरे है. वे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थापक अध्यक्ष हैं, जो महाराष्ट्र राज्य की एक क्षेत्रीय पार्टी है. राज ठाकरे शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे हैं और इस तरह शिवसेना के वर्त्तमान कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं.

राज ठाकरे के पिता श्रीकांत केशव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के छोटे भाई थे. उन्होंने बेटे का नाम स्वरराज ठाकरे रखा. विशेष बात ये भी थी कि राज की माता कुंदा ठाकरे बालासाहेब ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की छोटी बहन हैं. बाला साहेब की तरह ही उनके भाई श्रीकांत ठाकरे एक संगीतकार, और कार्टूनिस्ट थे. वे उर्दू भाषा की शेरो शायरी में भी निपुण थे. उन्होंने कुछ मराठी फिल्में भी बनाई थी. उन्होंने राज ठाकरे की शादी प्रसिद्ध मराठी अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मोहन वाघ की बेटी शर्मिला से की और आज राज और शर्मीला की दो संतानें है.

बेटा अमित ठाकरे और बेटी उर्वशी ठाकरे. राज ठाकरे भी बचपन में मुंबई के उपनगर दादर में रहते थे. उन्होंने सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्ट से ग्रेडुएशन किया था. राज ठाकरे भी अपने पिता और चाचा की तरह एक प्रतिभाशाली चित्रकार और कार्टूनिस्ट भी है. उन्होंने वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की थी और वे फिल्म बनाने की इच्छा भी रखते थे. कभी शिवसेना के भावी नेता के रूप में देखे जानेवाले ठाकरे ने महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की शिवसेना पार्टी के साथ राजनीति में अपना पहला कदम रखा. वे शिवसेना के छात्र संगठन bhaarteey विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष भी थे.

calender
03 May 2022, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो