नोएडा में आज और कल विंटर कार्निवल, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया उद्घाटन

नोएडा सेक्टर-18 में विंटर कार्निवल का आयोजन हो रहा है. शनिवार-रविवार दो दिन का यह कार्निवल नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा कनेक्ट के नाम से आयोजित किया है. कार्निवल का उद्घाटन सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किया. कार्निवल में शहर में बनने वाले उत्पाद प्रदर्शनी व बिक्री को अलग-अलग स्टॉल पर लगाया गया है.

calender

आज से दिल्ली के कनॉट प्लेस के नाम से प्रसिद्ध सेक्टर-18 के जी ब्लॉक में दो दिन का विंटर कार्निवल शुरू हुआ. यह कार्निवल नोएडा प्राधिकरण द्वारा "नोएडा कनेक्ट" नाम से आयोजित किया गया है. इसका उद्घाटन सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने किया.

इस आयोजन में, सेक्टर-18 में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए कई स्टॉल लगाए गए हैं. इसके अलावा, खाने-पीने के स्टॉल भी मौजूद हैं. लाइव बैंड परफॉरमेंस और सांता कार्यक्रम के खास आकर्षण हैं. छुट्टी के दिन पहले ही दिन लोगों का जोश देखने लायक था.

नोएडा कनेक्ट विंटर कार्निवाल का आयोजन 

"नोएडा कनेक्ट" विंटर कार्निवल में मेहंदी आर्ट, वर्ली आर्ट, टैटू आर्ट, मधुबनी आर्ट, गोंड आर्ट, लिप्पन आर्ट और मिट्टी की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. साथ ही रेडीमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग्स, मोबाइल एक्सेसरीज, खिलौने और हस्तशिल्प जैसी चीजों की खरीदारी के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं. बच्चों के लिए कहानी, क्ले क्राफ्ट और ड्राइंग जैसी गतिविधियां भी रखी गई हैं. सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने का भी अच्छा इंतजाम किया गया है. यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक चलेगा.

21 से 22 दिसंबर तक चलेगा

नोएडा के सीईओ डा. लोकेश एम ने बताया कि यदि यह कार्यक्रम सफल रहता है, तो भविष्य में इसे नोएडा के अन्य हिस्सों में भी आयोजित करने की योजना है, ताकि ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. उनका कहना था कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य परिवारों को एक संपूर्ण और मनोरंजन का अनुभव प्रदान करना है. विंटर कार्निवल के उद्घाटन के दौरान एसीईओ संजय खत्री, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, भाजपा नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, और एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. First Updated : Saturday, 21 December 2024