बहराइच में भेड़िया आतंक: 48 दिन, 9 मौतों के बाद पकड़ा गया चौथा आदमखोर, 70 हजार लोग प्रभावित

Wolf Terror in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. अभी तक यानी पहली मौत के बाद से 48 दिनों में वहां 9 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच तीन भेड़ियों को वन विभाग ने पकड़ा है. आज एक और आदमखोर को पकड़ लिया गया है. ये वन विभाग की बड़ी कामयाबी है. भेड़ियों के आतंक से इलाके के करीब 70 हजार लोग प्रभावित है और वो अपने घरों में दुबके रहते हैं.

calender

Wolf Terror in Bahraich: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और यह खतरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग 70,000 लोग इस खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. इस बीच वन विभाग को बड़ा कामयाबी हाथ लगी है. विभाग ने 48 दिनों में 9 मौतों के बाद एक और यानी चौथे भेड़िये को पकड़ लिया है. बीती रात एक बार फिर ड्रोन कैमरे में भेड़िए की मौजूदगी का संकेत मिला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भेड़िया खेतों में दौड़ता नजर आ रहा है.

बहराइच में पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों ने 9 लोगों का शिकार किया है. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में भेड़िए कभी दिखते हैं, तो अगले ही पल गायब हो जाते हैं. स्थानीय प्रशासन और वन्य विभाग के अधिकारी दिन-रात 32 गांवों के निवासियों के साथ मिलकर इस खतरे से निपटने की कोशिश कर रहे हैं.

अब कर किए हैं 38 हमले

300 किलोमीटर के दायरे में फैली इस समस्या से निपटने के लिए 200 लोगों की टीम और हजारों ग्रामीण मिलकर आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. भेड़ियों ने इंसानी खून का स्वाद चख लिया है, और इसी कारण वे बार-बार लौट कर आ रहे हैं. जब भी वे लौटते हैं, किसी मां की गोद सूनी कर जाते हैं. 35 गांवों में अब तक भेड़ियों ने 38 बार हमले किए हैं. इन हमलों में अब तक 22 लोग घायल हुए हैं और 9 लोगों की जान जा चुकी है.

कहीं मांद तो नहीं बना ली

ऐसा लग रहा है कि भेड़ियों ने इंसानी बस्तियों के बीच कहीं अपनी मांद बना ली है और जैसे ही मौका मिलता है, वे शिकार कर रहे हैं. पुलिस और वन विभाग की टीमें ग्रामीणों के साथ मिलकर भेड़ियों के पैरों के निशान खोजने में जुटी हैं. वन विभाग की टीम किसी भी हालत में इन भेड़ियों को 10वां शिकार करने से पहले रोकना चाहती है. इसके लिए भारी संख्या में वन विभाग और पुलिस के जवान दिन रात उनकी खोज में लगे हैं. First Updated : Thursday, 29 August 2024