Kashi Vishwanath Mandir Sparsh Darshan: बीते सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान गर्भगृह के अरघे एक महिला और बाद में एक पुरुष श्रद्धालु गिर गए. इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है. वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) की जांच के बाद 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
जांच में यह पाया गया कि एक उप निरीक्षक, एक आरक्षी, और तीन महिला आरक्षियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती. इसके अलावा, तीन उप निरीक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो अन्य जिलों से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे.
7 अक्टूबर को काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमार श्रीवास्तव ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि सप्तर्षि आरती के बाद बहुत ज्यादा दर्शनार्थी गर्भगृह में पहुंचे, जिससे महिला संतुलन खो बैठी और गिर गई.
पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण अचानक अधिक श्रद्धालु गर्भगृह में दाखिल हो गए थे. इसी वजह से 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में दूसरे जिले से ड्यूटी पर आए तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है. यह कार्रवाई डीसीपी सुरक्षा अमित श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. First Updated : Friday, 11 October 2024