Begusarai Sadar Hospital : बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वॉर्ड से एक नवजात बच्चा चोरी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ हैं. वहीं बच्चा के चोरी होने की खबर के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया हैं.
मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर सिविल सर्जन सहित उपाधीक्षक भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चा चोर की तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें महिला गार्ड की मौजूदगी में महिला द्वारा एसएनसीयू वार्ड से आराम से बच्चा चोरी करते हुए देखा जा रहा है.