हिजाब हटाया, गालियां दी...' मुजफ्फरनगर में हिंदू लड़के और मुस्लिम युवती से मारपीट, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के खालापार इलाके में एक मुस्लिम महिला और उसके साथ मौजूद हिंदू युवक पर भीड़ ने हमला कर दिया. महिला का जबरन हिजाब हटाया गया और युवक के साथ मारपीट की गई. यह घटना तब हुई जब दोनों एक बैंक की किस्त जमा करने के बाद लौट रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. घटना ने समाज में बढ़ती असहिष्णुता और भीड़तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक मुस्लिम महिला और उसके साथ मौजूद हिंदू युवक पर भीड़ ने हमला कर दिया. महिला का जबरन हिजाब हटाया गया और युवक के साथ मारपीट की गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारी हंगामा मच गया. 

घटना शहर के खालापार इलाके की है, जहां भीड़ ने 20 वर्षीय महिला और उसके साथी को रोककर मारपीट की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक महिला का हिजाब जबरन उतारते हैं, गाली-गलौज करते हैं और दोनों के साथ मारपीट की जाती है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

घटना 12 अप्रैल को करीब शाम 4 बजे की है. फरहीन नाम की युवती, जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड में काम करती हैं, अपने सहयोगी सचिन के साथ लोन की किस्त लेने के लिए सुजडू गई थीं. लौटते वक्त वे जैसे ही खालापार की दर्जी वाली गली से गुजर रहे थे, तभी 8-10 युवकों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया.

हिजाब खींचा, गालियां दीं, युवक को पीटा

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक महिला का हिजाब जबरन उतारता है. इसके बाद महिला और सचिन के साथ अभद्रता की जाती है, उन्हें पीटा जाता है और जातीय व धार्मिक गालियां दी जाती हैं. राह चलते एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस, दर्ज हुआ केस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. महिला फरहीन की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सिटी सर्कल ऑफिसर (CO) राजू कुमार साव ने बताया. 12 अप्रैल को खालापार क्षेत्र की मुस्लिम युवती और भवन क्षेत्र के हिंदू युवक को लौटते समय कुछ लोगों ने दर्जी वाली गली में रोका और उन पर हमला कर दिया.

आरोपी थाने में लंगड़ाते हुए दिखे

पुलिस ने फरहीन की शिकायत पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जब आरोपियों को थाने लाया गया तो वे सभी लंगड़ाते हुए चल रहे थे, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने शक जताया कि ये 'ड्रामा' हो सकता है. CO राजू कुमार साव ने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी. सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

समाज में बढ़ रही असहिष्णुता पर उठे सवाल

इस घटना ने न केवल महिला की निजता और धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता को भी उजागर किया है. भीड़तंत्र और सोशल मॉरल पुलिसिंग जैसी प्रवृत्तियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की ज़रूरत महसूस की जा रही है.

calender
14 April 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag