ताश की बाजी उलटी... पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, 6 महिलाएं गिरफ्तार

बरेली के संजयनगर में पुलिस ने एक जुए के अड्डे पर छापा मारा जहां कोई आम जुआरी नहीं बल्कि खुद महिलाएं ताश के पत्ते फेंट रही थीं. रिहायशी इलाके में चल रहे इस खेल का भंडाफोड़ होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से नकद रुपये और ताश की गड्डी बरामद कर 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. आखिर कैसे चला रही थीं महिलाएं जुए का अड्डा? पुलिस को कैसे लगी भनक? पूरी खबर पढ़ें यहां…

Aprajita
Edited By: Aprajita

UP News: बरेली के संजयनगर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां महिलाओं का एक गुट रिहायशी इलाके में जुए का अड्डा चला रहा था. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो उसने मौके पर छापा मारा और रंगे हाथों 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

थाना बारादरी पुलिस टीम संजयनगर तिराहे पर गश्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं संजयनगर में जुए का खेल चला रही हैं. इस पर महिला उपनिरीक्षक अल्पना, कुशलपाल सिंह, अंजली शिशौदिया, कॉन्स्टेबल ललित कुमार और महिला कांस्टेबल राखी रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की.

रंगे हाथों पकड़ी गईं महिलाएं

पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची वहां 6 महिलाएं ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलती मिलीं. वे पैसों का लेन-देन कर रही थीं. अचानक पुलिस को देखकर महिलाओं में हड़कंप मच गया लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया.

गिरफ्तार महिलाओं के नाम

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाओं में ब्रजकिशोरी उर्फ लंबी (संजयनगर), पुष्पा (बासमंडी, मठ चौकी के पीछे), प्रेमवती (मछली बाजार, संजयनगर), नन्ही देवी (मछली बाजार), मीरा (मछली बाजार) और साधना (मछली बाजार, संजयनगर) शामिल हैं.

पुलिस को मिला नकद और ताश के पत्ते

पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और 2,780 रुपये नकद बरामद किए हैं. जांच में पता चला कि यह जुए का अड्डा लंबे समय से चल रहा था, और इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.

जुए के गिरोह की जांच में जुटी पुलिस

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि जुए का संचालन खुद महिलाएं कर रही थीं और यह एक रिहायशी इलाके में चल रहा था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं.

महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है. इलाके में महिलाओं का इस तरह जुआ खेलना चर्चा का विषय बन गया है वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है कि और कौन-कौन इस खेल में शामिल हो सकता है.

calender
24 March 2025, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो