अमरोहा में ट्रैक पर कूदे यात्री, ट्रेन के गलत एनाउंसमेंट से मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा
सोमवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म को लेकर दी गई गलत सूचना के कारण दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में आ गई. गलत घोषणा के बाद यात्री प्लेटफार्म नंबर एक को छोड़कर हड़बड़ी में ट्रैक पर कूद पड़े.

यूपी के अमरोहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म पर गलत सूचना मिलने से दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में आ गई. स्टेशन पर पहले गलत घोषणा की गई, जिसके कारण यात्री प्लेटफार्म नंबर एक को छोड़कर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए. जैसे ही ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर आते देखा, यात्रियों ने हड़बड़ी में ट्रैक पार करना शुरू कर दिया और वापस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचने की कोशिश की. इस दौरान किसी भी ट्रेन के दौड़ने का वक्त नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
गलत घोषणाा से कंफ्यूजन
गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन से रोजाना सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं. यह ट्रेन डाउन लाइन में अमरोहा स्टेशन पर तीन बजे रुकती है, लेकिन सोमवार को यह ट्रेन 21 मिनट की देरी से 3:21 बजे पहुंची. इससे पहले स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया था. दरअसल, बुकिंग स्टाफ के सीसीसी ने डाउन लाइन ट्रेन संख्या 54392 के प्लेटफार्म नंबर एक के बजाय प्लेटफार्म नंबर दो पर आने की घोषणा कर दी. इसके बाद यात्री प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए. लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, यात्री हड़बड़ी में प्लेटफार्म दो से कूदकर ट्रैक पार करते हुए वापस प्लेटफार्म नंबर एक की ओर दौड़ने लगे.
बड़ा हादसा टला
गनीमत रही कि इस दौरान मुरादाबाद से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में पूर्व सदस्य मंडल रेल सलाहकार समिति सुधीर पाठक ने डीआरएम को पत्र भेजकर कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है. स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा ने बताया कि सीसीसी के कर्मचारी सुधीर कुमार ने गलती से उद्घोषणा की थी, हालांकि बाद में उसे ठीक कर लिया गया. वरिष्ठ डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.