सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा

मशहूर पंजाबी गायक और पूर्व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने हत्याकांड का खुलासा करने वाले दिल्ली पुलिस के 12 अधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

calender

रिपोर्ट। पंकज राय 

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक और पूर्व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने हत्याकांड का खुलासा करने वाले दिल्ली पुलिस के 12 अधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने वाले अधिकारियों में स्पेशल सीपी एचएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मंजूरी दी गई है।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उनके गांव मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है था कि मूसेवाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी। ज्यादातर गोलियां मूसेवाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगी।

बता दें कि वाई श्रेणी की सुरक्षा, वीआईपी श्रेणी के लोगों को दी जाती है। इस श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 जवान शामिल होते हैं। इनमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) और एक या दो कमांडो तैनात होते हैं। देश में अधिक जोखिम वाले वीआईपी लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। First Updated : Wednesday, 14 December 2022