शामली: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में हुआ यज्ञ व हवन

आज 14 फरवरी 2022 है आज से ठीक 4 साल पहले यानी 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतकी हमला हुआ था। इस हमले में देश के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। र कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए। यह हमला आतंकियों द्वारा धोखे से किया गया,

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

आज 14 फरवरी 2022 है आज से ठीक 4 साल पहले यानी 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतकी हमला हुआ था। इस हमले में देश के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। र कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए। यह हमला आतंकियों द्वारा धोखे से किया गया, जवानों की बस में बम रखकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इसलिए इस दिन यांनी 14 फरवरी को ब्लैक डे (Black Day) काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरा देश इसकी चौथी बरसी मना रहा है।

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में आज के दिन हुए आतंकी हमले में शामली के जाबांद अमित कोरी और प्रदीप शहीद हो गए थे। आज उनकी शहादत पर शामली में अमित कोरी की प्रतिमा पर यज्ञ व हवन का हुआ जिसमें शहीद के परिजन व जिलाधिकारी जसजीत कौर भी शामिल रही...यज्ञ व हवन के बाद शहीद के पिता सोहनलाल ने कहा कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। 

दरअसल आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में देश ने 40 सैनिकों की शहादत दी थी जिसको आज 4 वर्ष पूरे हो गए हैं इस हमले में शामली के दो जवान अमित कोरी व प्रदीप भी शहीद हुए थे आज इन शहीदों की याद में अमित कोरी शहीद अमित कोरी की प्रतिमा पर यज्ञ व हवन का आयोजन हुआ जिसमें शहीद अमित कोरी के परिजन व जिलाधिकारी जसजीत कौर व एडीएम संतोष कुमार भी शामिल हुई।

शहीद के पिता सोहनपाल ने बताया कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, आज पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है उनके बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी थी, यह उनके लिए गर्व की बात है जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज अमित कोरी जी की याद में उनकी स्मृति में बनाई गई प्रतिमा पर हवन व यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें शामली जनपद के बहुत से गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे। 

calender
14 February 2023, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो