यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 220 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

आज यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 220 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया

संबाददाता: राजीव मेहता (यमुनानगर, हरियाणा)

हरियाणा: आज यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 220 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर सवार होकर नशीले पदार्थ लेकर दयालगढ़ से होता हुआ शहर में आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह, सतीश, एएसआई बीरबल, रणवीर सिंह पंकज, राजेंद्र की टीम की टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को बाइक सहित काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच ललित यादव को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 220 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत तकरीबन 8 लाख रूपए बताई जा रही है। पूछताछ में जिसकी पहचान आनंद कॉलोनी निवासी शावेज के नाम से हुई।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसे रिमांड पर लिया जाएगा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहा था, अभी रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। आरोपी युवाओं को नशा बेचता था जितनी खपत नशे की पकड़ी है, यह खपत दर्जनों युवाओं को बेची जानी थी।

calender
30 September 2022, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो