यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है

संबाददाता- राजीव मेहता (यमुनानगर, हरियाणा)

हरियाणा। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर आराईयावाला से होता हुआ उसी एरिया में नशा बेचने आएगा।

इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, कृष्ण, रणबीर, एएसआई सतीश, संदीप, प्रवीण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ होशियार सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में जिसकी पहचान अराईयावाला निवासी आशिक पुत्र अलामदीन के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थ लेकर आता था, और प्रताप नगर एरिया में युवाओं को नशा बेचता था। अब टीम जल्द ही उस तस्कर को गिरफ्तार करेगी, जिससे आशिक नशीले पदार्थ लेकर आता था।

calender
28 October 2022, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो