यमुनानगर: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई, 5 घरेलू सिलेंडर के साथ मिठाई निर्माता गिरफ्तार

यमुनानगर में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जगाधरी के गोमती मोहल्ले में एक मिठाई के गोदाम पर टीम ने छापेमारी की

calender

संबाददाता- राजीव मेहता (यमुनानगर, हरियाणा)

हरियाणा। यमुनानगर में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जगाधरी के गोमती मोहल्ले में एक मिठाई के गोदाम पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जहां मिठाई के सैंपल भरे गए तो मौके से 5 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद हुए। जिसके चलते गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया।

इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। जिसके चलते मिठाई की डिमांड भी बढ़ी हुई है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता भी मिठाई बनाने वालों पर छापेमारी कर रहा है। इसी के चलते जब जगाधरी के गोमती मोहल्ला में एक मिठाई के गोदाम पर टीम पहुंची, तो वहां भारत गैस के 5 घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल में पाए गए।

जिसके चलते टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पुलिस को बुलाया, उन्होंने सभी सिलेंडर और गोदाम मालिक रजत को पुलिस के हवाले किया। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि EC एक्ट की 7,10,55 धारा के तहत रजत नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मौके से 5 सिलेंडर भी बरामद कर लिए गए हैं। बात करें तो दुकानदार सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल में ला सकते हैं, लेकिन उन्हें डोमेस्टिक सिलेंडर सस्ता पड़ता है। इसलिए वह नियमों को ताक पर रखते हुए डोमेस्टिक सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यमुनानगर में जिस तरह डोमेस्टिक सिलेंडर इस्तेमाल करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, तो उससे लगता है कहीं ना कहीं इस पर अंकुश जरूर लगेगा। First Updated : Thursday, 13 October 2022