यमुनानगर: नतीजों से पहले बढ़ने लगी हैं उम्मीदवारों की धड़कनें, रविवार को सामने आएंगे नतीजे

यमुनानगर में जिला परिषद के 18 वार्ड और ब्लॉक समिति के 142 वार्डों के नतीजे आएंगे। इस को लेकर प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली है। यमुनानगर के डीसी राहुल हुड्डा ने नतीजों से पहले प्रतिक्रिया दी है

calender

रिपोर्ट- राजीव मेहता (यमुनानगर, हरियाणा)

हरियाणा। यमुनानगर में जिला परिषद के 18 वार्ड और ब्लॉक समिति के 142 वार्डों के नतीजे आएंगे। इस को लेकर प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली है। यमुनानगर के डीसी राहुल हुड्डा ने नतीजों से पहले प्रतिक्रिया दी है।

यमुनानगर जिला परिषद चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है 27 नवंबर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही अब उम्मीदवारों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। यमुनानगर जिले के कुल 18 जिला परिषद वार्डों में 147 प्रत्याशियों ने चुनाव में किस्मत अजमाई है। वहीं ब्लॉक समिति के 142 वार्डों में करीब 557 उम्मीदवार चुनावी रण में थे।

नतीजों से पहले प्रशासन की तरफ से तैयारियों को मुकम्मल कर लिया गया है। यमुनानगर जिले में कुल 7 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, काउंटिंग सेंटर में अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं। यमुनानगर के डीसी राहुल हुड्डा का कहना है कि प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रशासन की तरफ से 25 नवंबर से काउंटिंग सेंटर के करीब 200 मीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू की गई है। आज की रात उम्मीदवारों के लिए बेहद खास होने वाली है, रविवार को तय हो जाएगा कि वार्ड का शहंशाह कौन होगा और जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है। First Updated : Saturday, 26 November 2022