यमुनानगर: बुलेट में साइलेंसर बदलने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

यमुनानगर: बुलेट में साइलेंसर बदलने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

Janbhawana Times
Janbhawana Times

यमुनानगर: बुलेट पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले हो जाये सावधान। क्योंकि यमुनानगर की यातायात पुलिस लोगों को इस परेशानी से बचाने के लिए ऐसी ही बुलेट के चालान काट रही हैं जो बाजार के बीचो बीच बुलेट में जोरदार पटाखे बजाते हुए निकलते हैं। 

ट्रैफिक एसएचओ लोकेश कुमार का कहना है कि नियमों के विरुद्ध कई मनचले अपने बुलेट से पटाखे बजाते हुए निकलते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए विशेष रूप में यमुनानगर जिले में पटाखे बजाने वाली बुलेट के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत सिर्फ 2 दिन में 28 चालान बुलेट के किए जा चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि पटाखे बजाने वाली बुलेट से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है इसके साथ ही साथ कमजोर दिल वाले लोगों के लिए यह आफत बनते हैं क्योंकि पटाखों से उनका दिल दहलता है। एक हफ्ते तक विशेष इसी पर अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह बुलेट चलाने वाले लोगों से यही अपील करते हैं कि बुलेट का साइलेंसर ना बदलवाएं। कंपनी से जिस प्रकार से बुलेट मिलती है उसको ऐसे ही चलाएं और अगर बाहर से साइलेंसर बदला तो उसका 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।

calender
18 September 2022, 03:16 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो