यमुनानगर: ट्रैफिक पुलिस नें फूल व हेलमेट बांटकर ट्रैफिक नियमों के प्रति दिया सन्देश

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया जा रहा है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता- राजीव मेहता (यमुनानगर, हरियाणा)

हरियाणा। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के ट्रैफिक पुलिस ने लायंस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल, कॉलेज, ऑटो यूनियन तथा वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा।

जिस अभियान के तहत जिला पुलिस यमुनानगर के भिन्न-भिन्न चौकों पर जाकर वाहन चालकों को कहीं फूल भेंटकर, कही मुफ्त हेलमेट देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज दिनांक 15 अक्टूबर को एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा ने वाहन चालकों तथा आम-जन को फूल बांट कर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि जैसे फल, सब्जी खानें से हम स्वस्थ रहते है।

ऐसे ही ट्रैफिक में वाहन चलानें से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से हम सुरक्षित रहते है। ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसलिए ट्रैफिक नियमों को गम्भीरता से लेकर नियमों की पालना करके खुद के जीवन को सुरक्षित रखें। इसके अलावा ट्रैफिक इन्चार्ज ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें।

ट्रैफिक में वाहन चलाते समय नियमों की पालना करके खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें औऱ अनमोल जिन्दगी को ऐसे सड़कों पर मत बहाएं। इसके साथ ही बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनें से बचें। ना ही किसी प्रकार का नशा करके वाहन चलाएं।

क्योकि जिन्दगी आपके साथ-2 आपके परिवार के लिए भी कीमती है क्योंकि, जब परिवार से एक जिम्मेवार सदस्य छोड़कर चला जाता है तो पूरा परिवार बिखर जाता है। ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और खुद को सुरक्षित रखें।

calender
15 October 2022, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो