मेरी हत्या के बाद..., कल करूंगा वसीयत, यति नरसिंहानंद के वीडियो ने खड़ा किया बवाल
डासना शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर और श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने सोमवार को एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि वह 25 मार्च को अपनी वसीयत की घोषणा करेंगे. उनका कहना था कि वे अपनी संपत्ति नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को अपने शिष्यों में बांटना चाहते हैं, ताकि उनकी मृत्यु के बाद किसी प्रकार का मतभेद न हो.

Yeti Narasimhanand: यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया है. यति नरसिंहानंद का कहना है कि पुलिस कमिश्नर उनके खिलाफ हत्या की साजिश रच रहे हैं और वह मौत का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपने वीडियो में यह भी स्पष्ट किया कि वह हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए भगवान राम की तरह संघर्ष कर रहे हैं और अपने कार्य में किसी प्रकार के भय से मुक्त हैं.
नरसिंहानंद ने आगे कहा कि उन्हें अपनी वसीयत बनाने की आवश्यकता पड़ी क्योंकि अब ऐसी परिस्थितियां बन चुकी हैं जिनमें उनके शिष्यों के बीच कोई भ्रम न हो. उनका यह भी कहना था कि उनकी जीवन में कोई संपत्ति नहीं है, लेकिन जो कार्य उन्होंने किया है, उसे उनके शिष्य सही तरीके से आगे बढ़ा सकें. वह चाहते हैं कि कल अधिक से अधिक लोग डासना धाम में मौजूद रहें और उनका समर्थन करें. यति नरसिंहानंद ने अपनी आत्मनिर्भरता का दावा किया और कहा कि उन्हें कभी किसी से डर नहीं लगा और वह हमेशा धर्म के लिए संघर्ष करेंगे.
हर हर महादेव
— शिवशक्ति धाम डासना देवी मंदिर (@DeviMandirDasna) March 24, 2025
मैं शिवशक्ति धाम डासना का पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी शिष्य श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज कल 25 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे अपनी वसीयत की घोषणा करूंगा ताकि मेरी हत्या के बाद मेरे शिष्यों में कोई भी किसी तरह का मतभेद न हो। pic.twitter.com/wLjkFTVis5
कुछ समय पहले, यति ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यह कहा था कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पीट-पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है. यति ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने उनकी हत्या की कोशिश की, तो वह दिलेरी से इसका मुकाबला करेंगे. यति ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर के साथ उन भू-माफियाओं के लोग हैं, जो उन्हें मारने के लिए अरबों रुपये का इनाम रखे हुए हैं.
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा –
— Sakshi (@ShadowSakshi) March 23, 2025
कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा आप अपनी हिजड़ों की फौज भेज दो, वो मुझे ले जाएंगे, मार देंगे'
क्या @dgpup @Uppolice के पास सच में हिजड़ों की फौज है ? #Justasking
अगर नहीं तो @dgpup @Uppolice को हिजड़ों की फौज कहने वाले पर कार्यवाही क्यों… pic.twitter.com/Awl4U9nZmI
21 मार्च को यति नरसिंहानंद के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन्हें नफरत फैलाने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. इस एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नरसिंहानंद ने कहा था कि वे महात्मा गांधी को 'अपना बाप' नहीं मानते हैं.