योगी आदित्यनाथ ने की वक्फ बिल की सराहना, कहा- 'वक्फ बोर्ड ने महाकुंभ की जमीन पर भी किया दावा'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड की कार्यशैली की आलोचना करते हुए उन पर प्रयागराज में भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए धन्यवाद भी दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकसभा में पारित वक्फ विधेयक की सराहना की. प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए निर्धारित भूमि पर किए गए विवादास्पद दावों पर ध्यान आकर्षित किया. मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड के इस कथित दावे की आलोचना की कि महाकुंभ, जो एक सदियों पुराना धार्मिक आयोजन है, वक्फ की संपत्ति पर आयोजित किया जाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे दावे अस्वीकार्य हैं. विशेष रूप से जब वे सार्वजनिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश करते हैं.

बेबुनियाद दावा

सीएम योगी ने आगे कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज को उसकी सही पहचान मिले, क्योंकि उनके लिए वोट बैंक अहम था. वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश की. जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने यह बेबुनियाद दावा किया कि कुंभ की भूमि भी वक्फ की संपत्ति है. 

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण लगाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित होगा. उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में माफिया का सफाया कर दिया है और हम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण रखा और इस महत्वपूर्ण विधेयक को लोकसभा में पारित किया. 

पंजीकरण प्रक्रिया

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया. यह विधेयक लोकसभा में बहुमत से पारित होने के एक दिन बाद राज्यसभा में विचार के लिए प्रस्तुत किया गया. निचले सदन में 12 घंटे तक चली बहस के बाद विधेयक को 288 वोटों से पारित किया गया. इस विधेयक का उद्देश्य 1995 के वक्फ अधिनियम में सुधार करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार हो, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और वक्फ रिकॉर्ड के प्रबंधन में तकनीकी उपायों का समावेश किया जाए.

calender
03 April 2025, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag