योगी सरकार का बड़ा फैसला, बदले जाएंगे लखनऊ के 4 बस अड्डों के नाम

लखनऊ के 4 बस अड्डों का नाम बदला जाएगा। इनमें लखनऊ का चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस अड्डों का नाम बदला जाएगा।

योगी सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों को सम्मान देने के लिए यूपी में कई शहरों, स्थलों व रेलवे स्टेशनों के नाम बदल कर इन महारुषों के नाम पर रख रही है। सरकार चाहती है कि आज की युवा पीढ़ी देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरषों के बलिदान को याद रखे इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

यूपी सरकार अब लखनऊ में भी अपनी इस पहले को विस्तार देने वाली है। आपको बता दें कि लखनऊ के 4 बस अड्डों का नाम बदला जाएगा। इनमें लखनऊ का चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस अड्डों का नाम बदला जाएगा। आपको बता दें कि ये बदलाव प्रदेश के सभी बस अड्डों पर किया जाएगा।

4 बस अड्डों के बदले गए नाम

लखनऊ ने इन 4 बस अड्डों का बदला नाम स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरषों के नाम पर होगा। इसमें चारबाग का पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बस अड्डा, कैसरबाग का बेगम हजरत महल बस अड्डा, आलमबाग का वीरंगना ऊदा देवी बस अड्डा और अवध का ठाकुर रौशन सिंह बस अड्डा होगा। आपको बता दें कि समिति ने इसकी रिपोर्ट परिवहन निगम को भेज दी है।

यूपी में पहले नामों में हुआ है परिवर्तन

यूपी के में पहले भी कई जगहों के नाम बदले गए हैं। इससे पहले गोरखपुर में 50 वार्डों के नाम बदले थे। बता दें कि तब मियां बाजार का नाम माया बाजार, अली नगर का नाम आर्य नगर किया गया था।

खबरें और भी हैं...

बच्चों की हरकतों से रेलवे परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला

calender
05 January 2023, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो