बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे योगी के समर्थक, मैनपुरी में मच गया धमाल!
योगी आदित्यनाथ की मैनपुरी जनसभा में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए! उनके समर्थक बुलडोजर पर बैठकर सभा में पहुंचे, जो सीएम के सख्त फैसलों का प्रतीक बन चुका है. इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया. वहीं, योगी ने अपनी रैली में सपा पर जमकर हमला किया और उपचुनावों में जीत के लिए अपनी रणनीति का खुलासा किया. इसके साथ ही, लखनऊ में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत भी की, जो शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात है. जानिए पूरी कहानी जो आपको हैरान कर देगी!
Riding On Bulldozers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम जैसे ही जुड़ता है, उनके साथ 'बुलडोजर बाबा' का संबोधन भी जुड़ जाता है. यह एक ऐसी पहचान बन चुकी है जो उनके कड़े और सख्त निर्णयों से तालमेल बैठाती है. हाल ही में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में उपचुनाव प्रचार के तहत एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उनके समर्थकों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कुछ समर्थक बुलडोजर पर सवार होकर सभा में पहुंचे, जो देखते ही बनता था. ये दृश्य न सिर्फ मजेदार था, बल्कि यह भी दिखाता है कि मुख्यमंत्री के साथ उनके समर्थकों का जुड़ाव किस हद तक है.
मैनपुरी में बुलडोजर पर सवार समर्थकों ने मचाया धमाल
मैनपुरी में जब योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, तो उनकी सभा में हिस्सा लेने के लिए लोग बुलडोजर पर बैठकर पहुंचे. यह एक अनोखा दृश्य था, जो किसी भी देखे हुए व्यक्ति को अचंभित कर देता. बुलडोजर के साथ उनके समर्थकों का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. दरअसल, यह सीएम योगी की सरकार के विरोधी अपराधियों और माफिया के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई को दिखाता है. बुलडोजर उनके प्रशासनिक दंड का प्रतीक बन चुका है और उनके समर्थकों ने इस प्रतीक को लेकर सभा में पहुंचे.
#WATCH | Supporters of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath attend his public rally on a bulldozer, in Mainpuri. pic.twitter.com/WRIjyuGW2T
— ANI (@ANI) November 9, 2024
सीएम योगी का सपा पर हमला और चुनावी रणनीति
मैनपुरी में अपनी रैली के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम कांग्रेस और भारत गठबंधन के लिए एक चेतावनी हैं, क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने की कोशिश की थी. योगी ने आरोप लगाया कि यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव लेकर आए थे, जिससे उनकी नीयत साफ हो गई थी. इसके बाद सीएम ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे नेताओं से बचें, जो देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करें.
लखनऊ में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ को एक और बड़ी सौगात दी. उन्होंने प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की. इस नई सेवा से लखनऊ के लोगों को यात्रा में आसानी होगी और प्रदूषण की समस्या भी कम होगी. योगी ने कहा कि इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा से पर्यावरण की रक्षा में भी मदद मिलेगी. यह कदम उत्तर प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी लागू किया जाएगा, जिससे प्रदूषण कम होगा और यातायात की समस्याओं का हल भी निकलेगा.
उपचुनाव में योगी का प्रचार अभियान
इन सभी घटनाओं के बीच, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. सीएम योगी ने इन उपचुनावों के लिए प्रचार अभियान की कमान खुद संभाली है और लगातार सपा और विपक्षी दलों को घेरते हुए अपनी सरकार के कामकाज को जनता के बीच रखा है. योगी का उद्देश्य इन उपचुनावों में जीत सुनिश्चित करना है, जिससे उनकी पार्टी की स्थिति मजबूत हो सके.
मैनपुरी की जनसभा में उनके समर्थकों का जो जोश और उत्साह था, वह साफ तौर पर दिखाता है कि योगी आदित्यनाथ के प्रति जनता में एक मजबूत आस्था है और यही वजह है कि उनके समर्थक बुलडोजर जैसे प्रतीक के साथ उनकी रैलियों में भाग ले रहे हैं.