राम मंदिर में लेकर नहीं जा सकेंगे बाहर का प्रसाद! मुख्य पुजारी ने कर दी बड़ी मांग

Tirupati Laddu row: तिरुपति लड्डू विवाद के बीच राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने देशभर में बिकने वाले घी की शुद्धता पर सवाल उठाया और कहा कि 'प्रसाद' केवल मंदिर के पुजारियों की देखरेख में ही तैयार किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आचार्य सत्येंद्र दास ने सरकार से बाजार में उपलब्ध तेल और घी की शुद्धता की सख्त जांच करने का भी आग्रह किया. इस बीच, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कई मंदिर प्राधिकारियों ने भक्तों को मिठाई के बजाय सूखे मेवे और नारियल जैसे विकल्प लाने की सलाह दी है.

JBT Desk
JBT Desk

Tirupati Laddu row: तिरुपति लड्डू विवाद के बीच राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने गुरुवार को देशभर में बिकने वाले घी की शुद्धता पर सवाल उठाया और कहा कि 'प्रसाद' केवल मंदिर के पुजारियों की देखरेख में ही तैयार किया जाना चाहिए. आचार्य सत्येंद्र दास ने सभी प्रमुख मंदिरों और मठों में बाहरी एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए प्रसाद पर 'पूर्ण प्रतिबंध' लगाने का भी आह्वान किया. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, 'तिरुपति बालाजी के प्रसाद में कथित तौर पर वसा और मांस के इस्तेमाल को लेकर विवाद पूरे देश में बढ़ रहा है. संत और भक्त दोनों ही गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.'

इस बीच देश भर के सभी मठों और मंदिरों से अपील करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'देवताओं के लिए प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में तैयार किया जाना चाहिए और केवल ऐसा 'प्रसाद' ही देवताओं को चढ़ाया जाना चाहिए.'

तेल और घी की शुद्धता को लेकर उठी ये मांग 

उन्होंने देश भर में बेचे जाने वाले तेल और घी की शुद्धता की जांच के महत्व को दोहराया तथा आरोप लगाया कि देश के मठों और मंदिरों में प्रसाद में मांस और चर्बी  मिलाकर उनकी पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की एक अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है. 

आचार्य सत्येंद्र दास ने सरकार से किया ये आग्रह 

आचार्य सत्येंद्र दास ने  सरकार से बाजार में उपलब्ध तेल और घी की शुद्धता की सख्त जांच करने का भी आग्रह किया.  इस बीच, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कई मंदिर प्राधिकारियों ने भक्तों को मिठाई के बजाय सूखे मेवे और नारियल जैसे विकल्प लाने की सलाह दी है.  वहीं जिन प्रमुख मंदिरों पर ये प्रतिबंध लागू किए गए हैं उनमें अलोप शंकरी देवी, बड़े हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और ललिता देवी मंदिर शामिल हैं. 

ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी ने क्या कहा?

इस बीच प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्रा ने कहा, 'मंगलवार को हुई हमारी मंदिर प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर में देवी को मिठाई का प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा , लेकिन भक्तों से नारियल, फल, सूखे मेवे, इलायची आदि चढ़ाने का अनुरोध किया गया है.' 

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर दुकानें खोलने की योजना पर काम चल रहा है, जहां श्रद्धालुओं को 'शुद्ध' मिठाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.  मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि उन्होंने मंदिर के बाहर बेचे जा रहे 'लड्डू-पेड़ा' की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है. 

calender
26 September 2024, 11:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो