'तुम्हारा बच्चा मेरे पेट में...' महिला ने चार महीने पहले दुल्हे की उड़ाई नींद
गोरखपुर में एक युवक के साथ महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसके बच्चे का पिता है और पांच लाख रुपये की मांग की है. उसने धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं मिले, तो वह युवक की दिसंबर में होने वाली शादी तुड़वाने और उसे जेल भिजवाने की धमकी देगी. युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने एक युवक को धमकी देते हुए बोली कि मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा बल रहा है, तुम पैसे देकर मामले को शांत करा लो वरना मैं तुम्हारी दिंसबर में होने वाली शादी को तुड़वाकर तुम्हें जेल भिजवा दूंगी. इस बात की धमकी मिलने पर पीड़ित युवक ने ADG से मामले में न्याय की गुहार लगाई.
युवक ने बताया कि महिला उसके ही गांव की है और वह उससे बचने की कोशिश करता है, लेकिन महिला उसे लगातार किसी न किसी तरह से फंसाने का प्रयास करती रहती है. हाल ही में महिला ने उस पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पेट में युवक का बच्चा पल रहा है और उसने पांच लाख रुपये की मांग की है. महिला ने धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं मिले, तो वह लड़के की होने वाली शादी तुड़वाने के लिए उसकी मंगेतर को उसकी 'काली करतूतों' के बारे में बता देगी.
महिला ने लगाए ये आरोप
महिला ने लड़के को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा देगी. इस धमकी के बाद लड़के ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की और डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की. इस पर एडीजी केएस प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाने को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. अब पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि सच क्या है. इस घटना ने गांव में हलचल मचा दी है और लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस की जांच के बाद ही इस मामले का सही सच सामने आ पाएगा.
गोरखपुर में युवक से ब्लैकमेलिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए ADG डॉक्टर केएस प्रताप सिंह ने संबंधित थाने और एसपी साउथ को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक साल पहले महिला ने युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था, जो जांच के बाद फर्जी साबित हुआ था और पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाई थी. इस नए मामले की जांच भी गंभीरता से की जाएगी, और साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.