Mizoram: मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ZPM ने शानदार प्रदर्शन किया और 40 में से 27 सीटें जीतीं. वहीं एमएनएफ सत्ता से बाहर हो गई लेकिन उसे सिर्फ 10 सीटें ही मिल सकीं. जबकि बीजेपी को 2 और कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिली थी. सेरछिप विधानसभा सीट से जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा आज सीएम पद की शपथ लेंगे.
मिजोरम चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा शुक्रवार सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बुधवार को ही राज्यपाल से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जेडपीएम ने राज्य की 40 में से 27 सीटें जीतकर एमएनएफ और कांग्रेस को हराया था.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में 40 सीट है जिसमें जे़डपीएम ने 27 सीटों पर कब्जा किया. वहीं सत्तारुढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 10 सीटें पर जीत हासिल की. इसके अलावा भाजपा ने 2 और कांग्रेस ने 1 ही सीट पर जीत दर्ज की.
इसके अलावा अगर हम वोटे में प्रतिशत की बात करें तो ZPM को 37.86 प्रतिशत और MNF को 35.10 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 20.82 फीसदी और 5.06 प्रतिशत ही वोट मिल सके. First Updated : Friday, 08 December 2023