आखिर कई देशों में क्यों हुआ iPhone 14 की कीमतों में इजाफा

हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल आईफोन 14 की कीमतों को कंपनी ने एशियाई देशों में बढ़ा दिया है। जबकि अमेरिका में इसकी कीमतों को स्थिर रखा है।

Vishal Rana
Vishal Rana

हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल आईफोन 14 की कीमतों को कंपनी ने एशियाई देशों में बढ़ा दिया है। जबकि अमेरिका में इसकी कीमतों को स्थिर रखा है। जानकारी के मुताबिक एप्पल ने एशिया के उन देशों में कीमतें बढ़ाई है जिनकी करेंसी में पिछले साल डॉलर के मुकाबलें गिरावट आई है। सबसे पहले बात करे जापान की तो एप्पल ने यहां आईफोन 14 की कीमतों में इजाफा किया है।

क्योंकि जापान की करेंसी येन में इस साल डॉलर के मुकाबले 24 फीसदी गिरावट देखी गई। जिसके चलते जापान में एप्पल iPhone 13 के मुकाबले 20% अधिक भुगतान वसूलेगा। बात अगर जापान में आईफोन 13 की फिलहाल की कीमत की करें तो 107,800 येन है। इसके अलावा चीन में भी एप्पल ने iPhone 13 के लॉन्च के वक्त की कीमत के मुकाबले आईफोन 14 की कीमत में थोड़ा इजाफा किया है।

जानकारी के मुताबिक चीन की करेंसी में डॉलर के मुकाबले 7% की गिरावट देखी गई थी। इसके अलावा आईफोन 14 की चीन डिमांड काफी कम रहने वाली है। बताते चले, apple ने आईफोन 14 सीरीज के अपने पहले मॉडल को लॉन्च कर दिया है। iPhone 14 एप्पल का एक दम नया मॉडल है जो मार्केट में आ चुका है। iPhone 14 में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है।

ऐपल ने अपने Far Out इवेट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स को पेश किया है। एप्पल ने iPhone 14 को तीन वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB के साथ लॉन्च किया है। तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है।

Topics

calender
08 September 2022, 07:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो