Amazon पर मिल रहा है गजब का ऑफर, कहीं छूट ना जाए मौका

साल 2022 खत्म होने के साथ ही अमेजन पर इन दिनों फैब फोन फेस्ट सेल चल रही है यानि कि आपके पास कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है। इस डील में वनप्लस 10टी खरीदने वालों के लिए भी एक बेहतरीन ऑफर है जिसके तहत 50हजार रुपये की कीमत वाला वनप्लस 10टी 5G काफी कम कीमत में मिल रहा है।

साल 2022 खत्म होने के साथ ही अमेजन पर इन दिनों फैब फोन फेस्ट सेल चल रही है यानि कि आपके पास कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है। इस डील में वनप्लस 10टी खरीदने वालों के लिए भी एक बेहतरीन ऑफर है जिसके तहत 50हजार रुपये की कीमत वाला वनप्लस 10टी 5G काफी कम कीमत में मिल रहा है।

OnePlus 10T 5G पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर

दरअसल अमेजन फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान वनप्लस 10T को 44,999रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है जिसे इस साल 2022की शुरुआत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ 49,999रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अब साल के आखिरी में अमेजन पर फोन 5000रुपये की छूट दी जा रही है। फिर भी अगर आप चाहे तो इससे भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक कार्ड ऑफर और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करने की जरूरत होगी।

OnePlus 10T 5Gपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर

बता दें कि वनप्लस 10T को खरीदने के लिए अगर आप यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,500रुपये तक की छूट ले सकते हैं। वहीं अगर आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करके 13,300रुपये तक की छूट ले सकते है। हालांकि फोन अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में शामिल होना चाहिए। एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने के बाद फोन की कीमत 44,999रुपये नहीं बल्कि 31,699रुपये तक हो सकती है।

कब तक मिल रहा है ये ऑफर

अब आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आप इस ऑफर का फायदा सिर्फ 31दिसंबर 2022जो कि आज तक ही लिया जा सकता है।  

calender
31 December 2022, 10:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो