भारत में लॉन्च हुआ MacBook Pro,जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
हाल ही में एप्पल ने अपना नया 14इंच और 16इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च कर दिया है। इसमें एम2प्रो और M2मैक्स शामिल है। अगली पीढ़ी के प्रो सिलिकॉन, प्रो यूजर्स के लिए ज्यादा ईजी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ मिलने वाली है।
हाल ही में एप्पल ने अपना नया 14इंच और 16इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च कर दिया है। इसमें एम2प्रो और M2मैक्स शामिल है। अगली पीढ़ी के प्रो सिलिकॉन, प्रो यूजर्स के लिए ज्यादा ईजी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ मिलने वाली है।
बता दें कि एम2प्रो और एम2मैक्स के साथ, मैकबुक प्रो मांग वाले कार्यों को पूरा करता हैजैसे कि इफेक्ट रेंडरिंग जो सबसे तेज इंटेल-बेस्ड मैकबुक प्रो की तुलना में 6गुना तेज है और कलर ग्रेडिंग 2गुना तेज है।
Apple MacBook Pro की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो एम2प्रो के साथ नया 14इंच का मैकबुक प्रो 1,99,900रुपये और शिक्षा के लिए 1,84,900रुपये से शुरू होता है। एम2प्रो के साथ 16इंच का मैकबुक प्रो 2,49,900रुपये और स्टूडेंट के लिए 2,29,900रुपये से शुरू होता है हालांकि कुछ देशों के ग्राहक नया 14- इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो ऑर्डर कर सकते हैं जो 24जनवरी से शुरू होने वाली है।
MacBook Pro के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन के मामले में ऐप्पल सिलिकॉन के साथ मैकबुक प्रो एक गेम चेंजर रहा है जो चलते-फिरते अपने वर्कफ़्लो की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए कामकाजी लोगों का काम आसान करता है। लैपटॉप में सबसे अच्छे डिस्प्ले के साथ बेस्ट कनेक्टिविटी और मैक में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। माकबुक की बैटरी लाइफ 22घंटे तक मिलती है।
बात करें मैक बुक के बाकी फीचर्स की तो इसमें ये लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले, कनेक्टिविटी, 1080p फेसटाइम HD कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टूडियो-क्वालिटी माइक का सपोर्ट भी मिलता है।