score Card

क्या चीनी हैकर्स कर रहें भारत सरकार को टारगेट?

चीन अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता हैं। पहले बॉर्डर पर भारत से पंगा लेना और अब साइबर स्पेस में ड्रेगन भारत को टारगेट कर रहा है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

चीन अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता हैं। पहले बॉर्डर पर भारत से पंगा लेना और अब साइबर स्पेस में ड्रेगन भारत को टारगेट कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हैकिंग ग्रुप्स भारत सरकार के NGO, न्यूज पब्लिकेशन और ग्लोबली थिंक टैंक आदि को टारगेट करनी की नापाक कोशिश कर रहा है। इसके अलावा ये चीनी हैकर्स नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) को भी टारगेट कर रहा है।

यह चीनी हैकर्स ग्रुप RedAlpha के नाम से चल रहा है। जो आपको ईमेल्स भेजता है अगर आप इसको लॉगिन करते है तो यह आपका सारा डाटा चुरा लेता है। चीनी हैकर्स ग्रुप RedAlpha लगातार NIC के लॉगिन पेज को खोजता रहता है। बताते चले, भारत सरकार के लिए IT इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) मैनेज करता है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल से यह हैकिंग ग्रुप कम से कम अलग-अलग 350 डोमेन को टारगेट कर चुका है।

इसके अलावा इस ग्रुप ने इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर ह्यूमन राइट्स (FIDH), एमनेस्टी इंटरनेशनल, मर्केटर इंस्टीट्यूट फॉर चाइना स्टडीज (MERICS), रेडियो फ्री एशिया (RFA), अमेरिकन इंस्टीट्यूट इन ताइवान (AIT), और जैसे संगठनों को टारगेट किया है।

इन हैकिंग ग्रुप के निशाने पर तिब्बती और उइगर समुदायों के व्यक्तियों और संगठनों सहित जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों भी है। RedAlpha हैकिंग ग्रुप ने बीते कुछ सालों में ताइवान में राजनीतिक, सरकारी और थिंक टैंक संगठनों को ज्यादा टारगेट किया है। क्रेडेंशियल-फिशिंग को ये हैकिंग ग्रुप पिछले तीन साल में ज्यादा एक्टिविटी कर रहा है।

calender
21 August 2022, 05:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag