ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोनकी लिस्ट में शामिल, iPhone का ये मॉडल भी
भारत स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है लेकिन एक वक्त ऐसा माना जाता था कि भारत सस्ते स्मार्टफोन का मार्केट है जहां चीनी स्मार्टफोन को डंप किया जाता था। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और भारत सस्ते के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन का भी बड़ा बाजार बन चुका है। ये बात हम नहीं कर रहे बल्कि आंकड़ों से भी साबित हो रही है।
भारत स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है लेकिन एक वक्त ऐसा माना जाता था कि भारत सस्ते स्मार्टफोन का मार्केट है जहां चीनी स्मार्टफोन को डंप किया जाता था। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और भारत सस्ते के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन का भी बड़ा बाजार बन चुका है। ये बात हम नहीं कर रहे बल्कि आंकड़ों से भी साबित हो रही है।
अगर पिछले साल यानि 2022की आखिरी तिमाही की बात करें तो इसमें एक तरफ Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन की डिमांड रही तो वहीं दूसरी तरह भारत में iPhone 13को खूब डिमांड रही है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpointकहती है कि 2022की चौथी तिमाही में Apple iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है।
सबसे ज्यादा डिमांड में रहाiPhone 13
रिपोर्ट के मुताबिक 2022की आखिरी तिमाही के दौरान भारत में दिवाली और दशहरा की फेस्टिवल सीजन सेल जारी थी जहां iPhone 13करीब 50,000रुपये के प्राइस प्वाइंट में बिक्री के लिए लिस्टेड थाजिसे भारतीयों ने सबसे ज्यादा खरीदा है।
Samsung Galaxy M13
भारत के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में दूसरे पायदान पर Samsung Galaxy M13स्मार्टफोन रहा है। जिसकी साल 2022की चौथी तिमाही में हिस्सेदारी 3फीसद रही है।
Xiaomi Redmi A1
इस मामले में भारत के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन लिस्ट में तीसरे पायदान पर Xiaomi Redmi A1स्मार्टफोन है। इसकी कुल सेल में 3फीसद हिस्सेदारी रही है और फोन की कीमत की बात करें जो करीब 6,199रुपये है।
Galaxy A04s
चौथे पायदान पर इस लिस्ट में बेस्ट सेलिंग इंडियन स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04sरहा है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,499रुपये है।
Realme C35
भारत का पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Realme C35रहा जिसकी कीमत सिर्फ 11,999रुपये है।