Airtel और Jio टेलीकॉम के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी हैं। आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स एयरटेल और जीयो के हैं। कही कारण है कि ये दोनों कंपनी अपने ग्राहकों को बांधे रखने के लिए समय-समय पर नए ऑफर्स लेकर आती रहती हैं।
Airtel और Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि बहुत ही कम पैसे में दोनों कंपनी अपने यूजर्स को मंथनी वैलिडिटी पैक देती है। फिर चाहे महीना 30 का हो या 31 का ये प्लान एक बार रिजार्च करवाने पर पूरे महीने चलते हैं।
दोनों कंपनी के प्लान में है बेसिक फर्क
आपको बता दें कि एयरटेल और जीयो कंपनी के बेसिक प्लान बहुत ही कम रूपए से शरूआत होते हैं। ये प्लान 14 दिन, 28 दिन, 24 दिन, 30 दिन और 31 दिन की वैलिडिटी से शुरू होते हैं।
Airtel का सबसे सस्ता वैलिडिटी पैक
एयरटेल के सबसे सस्ते मंथली पैक की बात करें तो, अगर आप 11 रूपए का रिचार्ज करवाते हो तो इसमें आपको पूरे महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इतना ही नहीं आपको इसमें 99 रूपए का टॉकटाइम और 200MB नेट मिलेगा।
JIO का सबसे सस्ता वैलिडिटी पैक
अगर आप जियो यूजर्स हैं तो आपको बता दें कि Airtel के मुकाबले JIO का रिचार्ज ज्यादा कीमत पर होता है। जियो में मंथली वैलिडिटी पैक 259 रूपए में मिलेगा। इसमें आपको रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलेगा।
इतना ही नहीं जियो के इस पैक में आपको जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी का एक्सेस मिलेगा।
खबरें और भी हैं...
न्यू ईयर से पहले JIO दे रहा है अपने यूजर्स को शानदार तोहफा, जानिए JIO के इस ऑफर में क्या है खास First Updated : Tuesday, 27 December 2022