कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में नई कार लॉन्च की है। इस कार की रफ्तार गोली से भी तेज है। BMW KR M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition को भारत में महज 10 लोग ही खरीद पाएंगे। इस कार को कंपनी दुनियाभर में एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश कर रही है। कंपनी ने इस कार को हाई परफॉर्मेंस डिविजन BMW M GmbH की 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर उतारा है।
कंपनी ने इस कार की कीमत भारत में 1,52,90,000 (एक्स-शोरूम) की कीमत रखी है। बात अगर इस कार के इंजन की करें तो इसमें ग्राहकों को 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन मिलेगा जो आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। इसका पेट्रोल इंजन 510 hp की पीक पावर और 650 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
कार की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें आपकों किडनी ग्रिल के साथ LED हेडलैंप्स मिलते है। इसके अलावा कार में एयरोडायनामिक रूप से ऑप्टिमाइज फिन, एक रियर स्पॉइलर और ब्लैक क्रोम में दो एग्जॉस्ट टेलपाइप दिए गए है।
इसके इस कार में आपकों कॉकपिट डिजाइन, सीट हेडरेस्ट, M सीट बेल्ट, मल्टीफंक्शनल M स्टीयरिंग व्हील, लम्बर सपोर्ट के साथ सीट हीटिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंटजैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा कार में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है। First Updated : Thursday, 11 August 2022