आ रही है Diwali with Mi सेल जहां मिलेंगे बेहद सस्ते फोन

20 सितंबर से Diwali with Mi सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल की घोषणा के बाद शियोमी के यूजर्स काफी खुश क्योंकि इस सेल के दौरान शियोमी के कई स्मार्टफोन पर 8 हजार रुपये तक की छूट मिलने वाली है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

Diwali with Mi सेल: 20 सितंबर से Diwali with Mi सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल की घोषणा के बाद शियोमी के यूजर्स काफी खुश क्योंकि इस सेल के दौरान शियोमी के कई स्मार्टफोन पर 8 हजार रुपये तक की छूट मिलने वाली है। रेडमी 10 प्राइम, रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11 प्रो, रेडमी नोट 11 प्रो+5G स्मार्टफोन आपको काफी कम कीमत पर मिलने वाले है। यह डिस्काउंट पाने के लिए आपके पास ICICI, Bank of Baroda और कोटक बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए।

इससे ही आप इन स्मार्टफोन पर 8 हजार रुपये की छूट पा सकते है। कंपनी ने यह सेल शुरू होने से पहले अपने कई प्रोडक्ट का खुलासा कर दिया है जिन पर आपको सेल के दौरान भारी छूट मिलने वाली है। इस सेल में 12,999 रुपये की कीमत वाले रेडमी 9 एक्टिव को 7,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।

Diwali with Mi सेल में मिलने वाले सस्ते स्मार्टफोन

Redmi 10 Prime जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है उसको आप इस सेल के दौरान 9,499 रुपये की कीमत पर घर ला सकते है। इसके अलावा Redmi 11 Prime 5G 11,749 रुपये, Redmi Note 11 Pro+ 5G को 16,999 रुपये में खरीद सकते है।

वहीं Xiaomi 11T Pro 5G को 28,499 रुपये और Xiaomi 11 Lite NE 5G को 18,499 रुपये में आप सेल के दौरान अपना बना सकते है। वहीं Redmi Note 11 को आप 10,799 रुपये में खरीद सकते है।

calender
19 September 2022, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो