बिना बिजली और चार्जिंग के जिंदगी भर चलती है ये लाइट, जानें कैसे

आपके घर में भी फ्लैश लाइट जरूर होगी लेकिन उसमें या तो डबल A बैटरी लगी रहती है या फिर रिचार्जेबल बैटरी होती है जिसे एक बार खत्म होने के बाद बदलना पड़ता है। लेकिन मार्केट में अब फ्लैश लाइट का ऐसा ऑप्शन आ गया है जिसे जिंदगी भर ना तो चार्ज करना पड़ेगा और ना ही इसकी बैटरी बदलने की जरूरत ही पड़ेगी। ये जानकर आपको हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आपके घर में भी फ्लैश लाइट जरूर होगी लेकिन उसमें या तो डबल A बैटरी लगी रहती है या फिर रिचार्जेबल बैटरी होती है जिसे एक बार खत्म होने के बाद बदलना पड़ता है। लेकिन मार्केट में अब फ्लैश लाइट का ऐसा ऑप्शन आ गया है जिसे जिंदगी भर ना तो चार्ज करना पड़ेगा और ना ही इसकी बैटरी बदलने की जरूरत ही पड़ेगी। ये जानकर आपको हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है।

कौन-सी है ये कमाल की टॉर्च

दरअसल हम जिस फ्लैश लाइट की बात कर रहे हैं उसका नाम Ubersweet Imported 6E79 3 LED Dynamo Wind Up Torch है। बता दें कि बाकी लाइट और इसमें फर्क ये है कि नॉर्मल फ्लैश लाइट में बैटरी का इस्तेमाल होता है लेकिन इसमें कोई बैटरी नहीं लगती है। बल्कि इसकी जगह पर बैटरी में एक खास तकनीक का इस्तेमाल गया है जिससे इसे पावर सप्लाई मिलती है और बैटरी के बिना ही फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं।

कौन-सी है ये तकनीक

जानकारी के लिए बता दें कि इस फ्लैश लाइट में बैटरी की जगह डायनमो का इस्तेमाल किया गया है और इसी वजह से आपको इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको इस टॉर्च की रोशनी को बरकरार रखने के लिए डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है। जिसके लिए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है जिसकी मदद से डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती है। जो लोग एडवेंचर पर जाने का शौक रखते हैं या आए दिन आउटिंग पर जाते रहते हैं उनके लिए ये एक दमदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो आप Amazon से सिर्फ 1,399रुपये में खरीद सकते हैं।

calender
06 December 2022, 10:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो