बार-बार बिजली कट जाती है तो ये डिवाइस बिना बिजली खर्च के पूरे घर में कर देगी रोशनी

क्या आपके यहां बार-बार बिजली कट जाती है?अगर आपके यहां ऐसा होता है तो आप या तो बिजली आने का इंतजार करते होंगे या फिर इनवेटर का इस्तेमाल करते होंगे? अगर आपके पास बिजली जाने पर काम आने वाला जनरेटर या इनवेटर नहीं है तो आप एक खास डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या आपके यहां बार-बार बिजली कट जाती है?अगर आपके यहां ऐसा होता है तो आप या तो बिजली आने का इंतजार करते होंगे या फिर इनवेटर का इस्तेमाल करते होंगे? अगर आपके पास बिजली जाने पर काम आने वाला जनरेटर या इनवेटर नहीं है तो आप एक खास डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो चार्ज होने के लिए बिजली की खपत नहीं करता है और बिजली जाने पर जनरेटर की तरह काम करता है।

बिजली जाने पर काम करेगा ये डिवाइस

बता दें कि अगर आपके यहां बार-बार बिजली कट लेती है या फिर किसी ऐसे डिवाइस की तलाश में हैं जो बिजली की खपत ना करता हो तो आप पोर्टेबल सोलर जनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस जनरेटर को बिना बिजली के इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इसे चाहें घर हो या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Portable Solar Generator के स्पेसिफिकेशन

पोर्टेबल सोलर जनरेटर को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जाता है। इसके अलावा चार्जिंग पॉवर प्लग और USBपोर्ट के इस्तेमाल से भी जनरेटर को चार्ज किया जा सकता है। आप इस डिवाइस को फुल चार्जिंग पर बिजली उत्पादों को इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इस जनरेटर से स्मार्टफोन या घरेलू प्रोडक्ट्स को भी चार्ज किया जा सकता है।

Portable Solar Generator की कीमत  

अगर इस सोलर जेनरेटर की कीमत की बात करें तो आप पोर्टेबल सोलर जनरेटर को सिर्फ 10हजार से 15हजार रुपये तक खरीद सकते हैं। इसे चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसकी खास बात है कि ये जनरेटर बाकियों की तरह तेज आवाज नहीं करता ।

calender
14 January 2023, 09:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो