केजरीवाल सरकार फ्री में दे रही है 200यूनिट बिजली, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को बिजली सब्सिडी छोडने का ऑप्शन दे रही है। तो अगर दिल्लीवासियों को 200यूनिट फ्री बिजली चाहिएउसके लिए उन्हें आज यानी 31अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिल रहा है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को बिजली सब्सिडी छोडने का ऑप्शन दे रही है। तो अगर दिल्लीवासियों को 200यूनिट फ्री बिजली चाहिएउसके लिए उन्हें आज यानी 31अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिल रहा है। अब अगर आज रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए तो 1नवंबर को पछताना पड़ेगा ऐसा इसलिए क्योंकि तब बिजली का बिल आपके दरवाजे पर आ जाएगा।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 1 नवंबर से दिल्ली में बिजली सब्सिडी का नया नियम लागू हो रहा है और अब अगर आपने अभी तक फ्री 200यूनिट बिजली के लिए अप्लाई नहीं किया हैतो तुंरत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके लिए आपको...
- अपने मोबाइल फोन से 7011311111पर एक मिस्ड कॉल करनी होगी या 7011311111पर Hiलिखकर मैसेज भेजना होगा।
- इसके बाद वॉट्सऐप पर बिजली सब्सिडी का एक फॉर्म मिलेगा। जिसे आपको फिल करना होगा।
- अगर आप बिजली बिल चाहते हैंतो फॉर्म में आपको Yes लिखना होगा और अगर बिजली सब्सिडी छोड़ना चाहते हैंतो आपको No लिखना होगा।
वैसे दिल्ली सरकार के अनुसार बिजली सब्सिडी के लिए दिल्लीवासियों को साल में एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार 200यूनिट या फिर इससे कम बिजली की खपत करने वालों को मुफ्त बिजली ऑफर कर रही है जबकि अगर कोई इससे ज्यादा यूनिट खर्च करता है तो 50परसेंट सब्सिडी दी जाती है।