5G launch: कब से मिलेगी 5G सर्विस और कितना बढ़ेगा आपका मंथली खर्च?
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गई है। देश क तीन बड़े टेलीकॉम जायंट Jio, Vi और Airtel ने इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा अडानी की Adani Data Networks भी नीलामी में शामिल हुई है। वैसे तो इनका सीधा मुकाबला नही है, लेकिन इससे स्पेक्ट्रम की कीमत पर असर पड़ सकता है। नीलामी की खबर सामने आने के बाद से ही यूजर्स के मन में एक सवाल उठ रहा है, 5G का इस्तेमाल करने से मंथली खर्च कितना बढ़ेगा?
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गई है। देश क तीन बड़े टेलीकॉम जायंट Jio, Vi और Airtel ने इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा अडानी की Adani Data Networks भी नीलामी में शामिल हुई है। वैसे तो इनका सीधा मुकाबला नही है, लेकिन इससे स्पेक्ट्रम की कीमत पर असर पड़ सकता है। नीलामी की खबर सामने आने के बाद से ही यूजर्स के मन में एक सवाल उठ रहा है, 5G का इस्तेमाल करने से मंथली खर्च कितना बढ़ेगा?
5G सर्विस का इस्तेमाल कब से कर सकेंगे?
किसी भी कंपनी ने 5G सर्विस शुरू करने को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर तक सर्विस लाइव हो जाएगी। टेलीकॉम कंपनियां पहले ही 5G के टेस्ट बैंड पर अपना स्पीड टेस्ट कर चुकी हैं। नीलामी पूरी होने और स्पेक्ट्रम अलॉट होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां सर्विस को रोलआउट करना चालू करेंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में अक्टूबर तक का समय लग सकता है। अब तक 5G सर्विस के प्लान्स औऱ प्राइसिंग का ऐलान नहीं हुआ है। नीलामी खत्म होने औऱ रोलआउट के बाद कंपनियां इसे लेकर डिटेल्स जारी करेंगी। मगर टेलीकॉम कंपनियों की मानें तो इस सर्विस के लिए 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे।