दिवाली पर गूगल का तोहफा, सस्ते फोन के लिए अब मिलेगा Android 13
इस फेस्टिव सीजन में हर बार की तरह कुछ ना कुछ नया मिल ही रहा है। इसी कड़ी में Googleने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को इस दिवाली एक शानदार तोहफा दिया है।
इस फेस्टिव सीजन में हर बार की तरह कुछ ना कुछ नया मिल ही रहा है। इसी कड़ी में Googleने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को इस दिवाली एक शानदार तोहफा दिया है।
दरअसल गूगल ने सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) का ऐलान कर दिया है।जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि करीब 25करोड़ से ज्यादा डिवाइस अब एंड्रॉइड गो पर काम करेंगे। बता दें कि अब से दो महीने पहले एंड्रॉइड 13रिलीज कर दिया गया था। खास बात ये है कि Android 13 (गो एडिशन) डिवाइसेस को Google Play System updates मिलेंगे।
नए अपडेट का इंतजार खत्म
इन डिवाइसेस पर गूगल प्ले सिस्टम अपडेट के लिए सपोर्ट भी सुनिश्चित करता है कि डिवाइस नियमित रूप से अपडेट रहेंऔर बिना सिस्टम अपडेट के जो एडिशनल स्टोरेज स्पेस ले सकता है। इस हिसाब से यूजर्स को अब निर्माताओं से बड़े अपडेट का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगीक्योंकि सिस्टम कंपोनेंट्स को समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से अपडेट किया जा सकता है।
Android 13 (गो एडिशन) में डिस्कवर फ़ीड भी
इसके अलावा Android 13 (गो एडिशन) में डिस्कवर फ़ीड भी मिलती हैजो होम स्क्रीन से ठीक उसी तरह मिलेगी जैसे कि नियमित Android पावर्ड स्मार्टफोन पर होता है। आपको Googleने अपने ब्लॉग पोस्ट में बाकी एंड्रॉइड 13फीचर्स जैसे नोटिफिकेशन परमिशन, ऐप लैंग्वेज प्रेफरेंस और बहुत कुछ ट्रिक्स के बारे में बताया है।