ChatGTP की छुट्टी करने के लिए Google ने लॉन्च किया AI MusicLM, जानिए क्या है इसकी खासियत

OpenAI का चैटबॉट ChatGTP जबसे लॉन्च हुआ है तबसे ये चर्चाओं में बना हुआ है और हो भी क्यों ना आखिरी यूजर्स का मानना है कि आने वाले समय में ये गूगल को भी पीछे छोड़ देगा। लेकिन यह बात गूगल को कहा रास आने वाली थी बस फिर क्या था अब गूगल ने अपना नया चैटबॉट AI MusicLM लॉन्च कर दिया है जो ChatGTP से काफी अलग बताया जा रहा है।

calender

OpenAI का चैटबॉट ChatGTP जबसे लॉन्च हुआ है तबसे ये चर्चाओं में बना हुआ है और हो भी क्यों ना आखिरी यूजर्स का मानना है कि आने वाले समय में ये गूगल को भी पीछे छोड़ देगा। लेकिन यह बात गूगल को कहा रास आने वाली थी बस फिर क्या था अब गूगल ने अपना नया चैटबॉट AI MusicLM लॉन्च कर दिया है जो ChatGTP से काफी अलग बताया जा रहा है।

जैसे ChatGTP पर लोग कोई टेक्स्ट लिखकर उसको पूरी स्टोरी में बदल लेते है तो वहीं गूगल के AI MusicLM पर लोग कोई टेक्स्ट लिखकर उसको सैकंडों में म्यूजिक में बदल सकेंगे। बता दें, OpenAI का चैटबॉट ChatGTP यूजर्स को काफी पसंद आया। इसके इस्तेमाल से लोग आसानी से कोई टेक्स्ट लिखकर उसको स्टोरी में बदल लेते है।

इसके जरिये लोग छोटी सी जानकारी के बारे में भी पूरे विस्तार से जान सकते है। वहीं गूगल का AI MusicLM दो तरीके से काम करता है यह पहले ऑडियो टोकन का Sequence बनाता है और उन्हें ट्रैनिंग के लिए कैप्शन के साथ सिमेंटिक टोकन में मैप करता है। कंपनी ने इसके लिए कई सैंपल के स्ट्रिंग्स को भी अपलोड किया है इन सैंपल्स को MusicCaps कहा गया है।

इसमें 5.5 हजार म्यूजिक-टेक्स्ट पेयर का डेटा सेट है। जानकारी के अनुसार, AI MusicLM पर जितना क्लियर आप टेक्स्ट लिखते है आपको म्यूजिक भी उतना ही क्लियर मिलता है। इसके जरिये यूजर्स 24kHz पर म्यूजिक क्रिएट कर सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या गूगल का AI MusicLM, OpenAI का चैटबॉट ChatGTP को टक्कर देकर यूजर्स का दिल जीत पाएगा। First Updated : Friday, 03 February 2023