जल्द भारत में लॉन्च करेगी होंडा अपनी Flex Fuel Bike

भारत में मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी जल्द ही नए फ्लैक्स फ्यूल इंजन वाली मोरटसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। होंडा की तरफ से यह एक बड़ा एलान किया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारत में मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी जल्द ही नए फ्लैक्स फ्यूल इंजन वाली मोरटसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। होंडा की तरफ से यह एक बड़ा एलान किया गया है। इससे पहले कंपनी ने ब्राजील के बाजारों में पहले ही इस फ्लैक्स फ्यूल वाली मोटरसाइकिल की बिक्री शुरु कर दी थी। जिसके बाद कंपनी अब इसको भारतीय बाजारों में उतारने वाली है। इस बाईक खास बात यह है कि इसको पेट्रोल और इथेनॉल पर चलाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि ऐसी बाईक बेहद ही किफायदी है। बताते चले इससे पहले दूसरी टू-व्हीलर्स कंपनी टीवाएस मोटर ने फ्लैक्स फ्यूल इंजन वाली बाइक्स भारत में लॉन्च कर चुकी है। टीवीएस मोटर कंपनी की RTR 200 Fi E100 फ्लैक्स फ्यूल इंजन वाली बाईक है। जो पेट्रोल और इथेनॉल से चलती है। होंडा कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि, कंपनी मार्केट में बहुत जल्द इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भी पेश कर सकती है। जिसके लिए इस ब्रांड की बाकी साथी कंपनियों से होंडा मदद लेने वाली है और इस पर जल्द काम शुरु होने वाला है।

बात अगर ग्लोबल मार्केट की करे तो होंडा पहली कंपनी है जिसने साल 2009 में पहली फ्लैक्स फ्यूल बाईक पेश की थी। होंडा सीजी150 टाइटन मिक्स दुनिया की पहली फ्लैक्स फ्यूल बाईक थी। इस बाईक को इथेनॉल और सामान्य पेट्रोल के मिक्चर से चलाया जा सकता है। भारत में अब होंडा पहली बार फ्लैक्स फ्यूल बाईक की पेशकश करने जा रही है। जिसके लिए भारत सरकार लगातार कंपनी से बात कर रह इसकी जानकारी ले रही है।

calender
21 April 2022, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो