पुराना मोबाइल बेचने से पहले इन 6 स्टेप में डिलीट करें अपना पर्सनल डाटा
आजकर रोज मार्केट में नए नए स्मार्टफोन आते रहते हैं। ऐसे में अगर अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो पुराना फोन बेचने की जल्दबाजी करने से पहले अपना डाटा सिक्योर करना बहुत जरूरी है। दरअसल अक्सर यूजर पुराने फोन को बेचते वक्त डाटा सही से डिलीट नहीं करते जिसकी वजह से उनका पर्सनल और जरूरी डाटा दूसरे के पास चला जाता है।
आजकर रोज मार्केट में नए नए स्मार्टफोन आते रहते हैं। ऐसे में अगर अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो पुराना फोन बेचने की जल्दबाजी करने से पहले अपना डाटा सिक्योर करना बहुत जरूरी है। दरअसल अक्सर यूजर पुराने फोन को बेचते वक्त डाटा सही से डिलीट नहीं करते जिसकी वजह से उनका पर्सनल और जरूरी डाटा दूसरे के पास चला जाता है।
ये सिक्योरिटी के लिए खतरा तो है ही, इसके अलावा इस लापरवाही से यूजर को फाइनेंशियली भी चपत लग सकती है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि किसी को अपना पुराना फोन बेचते वक्त अपना सारा डाटा अच्छी तरह से डिलीट किया जाए। चलिए सिंपल स्टेप में समझते हैं कि पुराने स्मार्टफोन को बेचने से पहले अपना डाटा कैसे डिलीट किया जाए।
1- सही तरीके से बैकअप लें अपने फोन से कॉन्टेक्ट लिस्ट को क्लीयर करना जरूरी है। ऐसे में गूगल कॉन्टेक्ट ऐप को इंस्टॉल करें और इसके जरिए सभी कॉन्टेक्ट नंबर जीमेल पर सिंक्रोनाइज कर लीजिए। सिंक्रोनाइज करने के बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट डिलीट कर दें।
2- मैसेज और कॉल रिकॉर्ड क्लीयर करें अगर मैसेज और कॉल रिकॉर्ड आपके काम के हैं तो उन्हें जीमेल या गूगल ड्राइव के जरिए बैकअप लेकर रख लें। उसके बाद इन्हें फॉरेवर डिलीट कर दें।
3- फोटो वीडियोज का बैकअप जरूर लें स्मार्टफोन में कई यादगार फोटोज और वीडियो सेव होते हैं। फोन बेचने से पहले अपने सभी फोटो और वीडियो को आप किसी सेफ जगह पर सेव कर लीजिए। आप इन्हें गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर ऐसा नहीं करना है तो आप अपने फोटो और वीडियोज को ड्रॉपबॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव या क्लाउड स्टोरेज सर्विस के जरिए फोन से निकाल कर सेव कर सकते हैं। एक बार सेव हो जाए तो फोन से डिलीट कर दें। अगर ऑनलाइन संभव नहीं है तो आप पेन ड्राइव में भी अपने वीडियोज और फोटो सेव कर सकते हैं।
4- गूगल अकाउंट रिमूव कर दें फोन बेचने से पहले अपने गूगल अकाउंट को फोन से रिमूव कर दें। इससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा और कोई दूसरा आपके अकाउंट को यूज नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के सभी ऐप्स और बैंकिंग ऐप्स को भी लॉगआउट करने के बाद डिलीट कर दीजिए।
5- पासवर्ड हटा दें। अगर आपके स्क्रीन लॉक, डेटा लॉक या व्हाट्सएप लॉक लगा है तो इनको डिसेबल कर दीजिए। अब सेटिंग में जाकर सेव पासवर्ड वाले ऑप्शन पर जाइए और यहां सेव सभी तरह के पासवर्ड डिलीट कर दीजिए।
6- फैक्ट्री रीसेट कीजिए फोन से अपना सभी जरूरी डाटा लेने के बाद और अकाउंट से लॉग आउट करने के बाद अंत में फैक्ट्री रीसेट करना जरूरी है। फैक्ट्री रीसेट वो ऑप्शन है जिसके तहत फोन पर सेव आपका किसी भी तरह का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और फोन बिलकुल खाली हो जाएगा, जैसे नया लिया गया हो।