आईफोन 13 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानें मिल रही कितनी छूट!

पिछले महीने फेस्टिव सीजन में तो अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ऑफर्स ही ऑफर्स मिल रहे थे लेकिन कुछ ऑफर्स अभी भी जारी है। इससे पहेल इन ऑफर्स में आईफोन की सेल काफी अच्छी देखी गई लेकिन अगर आप इन सेल का फायदा नहीं उठा सके और आईफोन 13नहीं ले पाए तो अभी भी आपके पास एक खास मौका है जिसके तहत आप आईफोन 13 खरीद सकते हैं।

पिछले महीने फेस्टिव सीजन में तो अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ऑफर्स ही ऑफर्स मिल रहे थे लेकिन कुछ ऑफर्स अभी भी जारी है। इससे पहेल इन ऑफर्स में आईफोन की सेल काफी अच्छी देखी गई लेकिन अगर आप इन सेल का फायदा नहीं उठा सके और आईफोन 13नहीं ले पाए तो अभी भी आपके पास एक खास मौका है जिसके तहत आप आईफोन 13 खरीद सकते हैं।

दरअसल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13को शानदार डिस्काउंट के साथ लिस्टिड किया गया है। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर आईफोन 13को कई ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13पर ऑफर

अगर आईफोन 13 पर फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो 128GB वेरिएंट को साल 2021में 79,900रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिनअब यही फोन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ 66,990रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। इसके अलावा 18,500रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। साथ ही अगर ई-शॉप सिटीबैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इन सब ऑफर्स के बाद आप आईफोन 13को 48,490रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर iphone 13 pro 128GB मॉडल की बात करें तो 18,500रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा हैजिसकी कीमत 1,19,900रुपये है। एक्सचेंज ऑफर के बाद कीमत घटकर 1,01,400रुपये रह जाती है।

अमेज़न पर iPhone 13 Proपर ऑफर

आईफोन पर अगर अमेज़न पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो iPhone 13प्रो को 1,09,900रुपये में लिस्टिड हैजिसमें 14,050रुपये की छूट मिल रही है। यहां से आप iPhone 13 Pro 128GBमॉडल को Amazonपर सिर्फ 95,850रुपये में खरीद सकते हैं।

calender
01 November 2022, 09:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो